ADA: वैमानिकी विकास एजेंसी में 100 प्रोजेक्ट असिस्टेंट पदों पर ग्रेजुएट धारकों के लिए ऑनलाइन आवेदन खुली सूचना विवरणिका और निर्देश आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध कराया गया हैं। सरकारी नौकरी की भर्ती खोज कर रहे है तो आपके लिए ADA में ज्वाइन के लिए एक अच्छा अवसर है।

ADA: वैमानिकी विकास एजेंसी में 100 प्रोजेक्ट असिस्टेंट पदों पर ग्रेजुएट धारकों के लिए ऑनलाइन आवेदन खुली

वैमानिकी विकास एजेंसी की आधिकरिक वेबसाइट ada.gov.in पर वैमानिकी विकास एजेंसी 2023 के लिए इच्छुक एवं योग्य प्रतिभागी आवेदन की प्रक्रिया को अंतिम तिथि से पहले पूर्ण आवेदन कर सकते है। आवेदक ADA के साथ ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया और आवेदन से संबंधित जानकारी पा सकते हैं।

ADA

नीचें दियें गये कॉलम पर वैमानिकी विकास एजेंसी भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन की महत्वपूर्ण जानकारियों को देखें:-

विभाग का नामवैमानिकी विकास एजेंसी
पद का नामप्रोजेक्ट असिस्टेंट
कुल पद100
योग्यतादसवीं पास
डिग्री
नौकरी का स्थानभारत
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन
नौकरी का प्रकारसरकारी नौकरी 2023
अपडेटADA Recruitment
सैलरी करेंसीभारतीय रुपया (INR)
पेरोलप्रतिमाह
सैलरी46, 960
रोजगार के प्रकारFull Time
नौकरी क्षेत्र और डाक कोडबेंगलुरु, कर्नाटक 110011
देशभारत
अनुभवफ्रेशर
ऑफिसियल वेबसाइटada.gov.in

वैमानिकी विकास एजेंसी भर्ती पात्रता मानदंड

शैक्षिक योग्यता :- ऑनलाइन आवेदन के लिए वैमानिकी विकास एजेंसी भर्ती प्रकिया में ऑनलाइन आवेदन अभ्यर्थी को बैचलर डिग्री में पढ़ाई पूर्ण अनिवार्य है।

आयु सीमा :- उम्मीदवार का न्यूनतम आयु 18 साल तथा अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए।

वैमानिकी विकास एजेंसी भर्ती बोर्ड सैलरी

सैलरी :- वैमानिकी विकास एजेंसी ऑनलाइन आवेदन भर्ती प्रक्रिया के बाद सिलेक्शन होने पर राशि रु: 31,000/- से शुरुआती प्रदान की जाएगी।

वैमानिकी विकास एजेंसी भर्ती दस्तावेज़ सत्यापन

दस्तावेज़ सत्यापन :- इस वैमानिकी विकास एजेंसी भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन में उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लगेगा जो निम्नलिखित है : –

हाल ही के पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटोग्राफ की स्कैन की गई कॉपी
स्कैन किए गए हस्ताक्षर
आधार कार्ड / प्रिंटआउट ऑफ़ इ-आधार
वोटर आईडी कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
मैट्रिक (10 वीं) प्रमाण पत्र
मैट्रिक (10 वीं) की मार्कशीट
हायरसेकण्ड्री (12 वीं) प्रमाण पत्र
हायरसेकण्ड्री (12 वीं) की मार्कशीट
ग्रेजुएट (स्नातक) प्रमाण पत्र
ग्रेजुएट (स्नातक) की मार्कशीट।

वैमानिकी विकास एजेंसी भर्ती आवेदन शुल्क

वैमानिकी विकास एजेंसी भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करते समय ही आवेदन शुल्क लिया जाता है, सभी आगामी परीक्षार्थियों से जिसके हमने अलग-अलग वर्ग वार डिटेल्स दिए है जो कि नीचे लिखा हुआ है।

आवेदन शुल्क :- सभी आवेदक से आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग) के माध्यम से करना होगा।

  • सामान्य वर्ग – ₹ 00
  • अन्य पिछड़ा वर्ग – ₹ 00
  • अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग – ₹ 00

वैमानिकी विकास एजेंसी भर्ती प्रमुख तारीख

यहाँ हमने वैमानिकी विकास एजेंसी भर्ती 2023 प्रमुख तारीख में प्रकाशित होने की तारीख, आवेदन जमा करने की शुरुआत तारीख और आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख को बतलाया है।

प्रकाशित होने की तारीख04 अगस्त, 2023
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख14 सितम्बर, 2023
(रात्रि 11.59.59 बजे तक)

वैमानिकी विकास एजेंसी भर्ती महत्वपूर्ण लिंक

वैमानिकी विकास एजेंसी 2023 ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक विज्ञापन ADA पीडीऍफ़ नीचे टेबल पोस्ट की टेक्स्ट डाउनलोड करें पर मिलेगी, आधिकारिक वेबसाइट प्रवेश लिंक टेक्स्ट विजिट करें पर और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक आवेदन फॉर्म के समाने डायरेक्ट लिंक टेक्स्ट पर।

आवेदन फॉर्मडायरेक्ट लिंक
ऑफिसियल वेबसाइटविजिट करें
ऑफिसियल विज्ञापन PDFडाउनलोड करें

वैमानिकी विकास एजेंसी भर्ती ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

वैमानिकी विकास एजेंसी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म ऐसे सबमिट करें जानकारी नीचे देखें:-

अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वह विज्ञापन को सावधानीपूर्वक पढ़ें और भली-भांति समझ लें कि वे विज्ञापित पद हेतु वांछित अनिवार्य अर्हता (शैक्षिक) व अन्य अर्हताएं धारित करते हैं तथा निर्धारित आयु सीमा के अंतर्गत आते हैं। अभ्यर्थी विज्ञापन में उल्लिखित निर्धारित अर्हता एवं शैक्षिक योग्यता धारण करने पर ही आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारम्भ करें।

अभ्यर्थी, आयोग की वेबसाइट ada.gov.in के Homepage पर Live Advertisement Segment के अंतर्गत संबंधित ADA Recruitment 2023 PDF विज्ञापन पर क्लिक कर उक्त विज्ञापन को Download/View कर सकते हैं। अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र भरने के लिए समस्त प्रक्रियाएँ एक बार में ही पूर्ण की जा सकती हैं।