ANM Vacancy In Bihar : इंटरमीडिएट पास 10709 स्वास्थ्य विभाग फॉर्म डाले Free 100% सम्पूर्ण जानकारी बिहार में एएनएम की वैकेंसी 2022, बहाली आवेदन शुरू करें। इस बिहार एएनएम वैकेंसी 2022 के तहत विभिन्न अभ्यर्थियों से State Health Society Bhar जॉब ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है। बिहार सरकारी नौकरी की ऑफिसियल वेबसाइट www.btsc.bih.nic.in पर बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती 2022 के लिए इच्छुक एवं योग्य प्रतिभागी आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है। Bihar ANM Vacancy 2022 In Hindi से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी नीचे आलेख में विस्तार से दी गयी है।

बिहार राज्य के अंतर्गत बिहार एएनएम भर्ती खोज कर रहे है तो एसएचएसबी गवर्नमेंट की आधिकरिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है। SHSB Bihar ANM Vacancy 2022 की सम्पूर्ण जानकारियां। इस बिहार एएनएम वैकेंसी से जुड़ी अन्य जानकारी जैसी रिक्तियों की संख्या, शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि नीचे पोस्ट में विस्तार से उल्लेखित है।

ANM Vacancy In Bihar

विभाग का नामबिहार राज्य स्वास्थ्य सोसायटी (SHSB)
पद का नामएएनएम
कुल पद10709 पद
नौकरी का स्थानपटना, बिहार राज्य, भारत
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन
नौकरी का प्रकारबिहार सरकारी नौकरी
अपडेटANM Vacancy in Bihar Govt
ऑफिसियल वेबसाइटstatehealthsocietybihar.org
पात्रता मानदंड :

शैक्षिक योग्यता :- भारत में किसी विधि द्वारा स्थापित किसी बोर्ड / यूनिवर्सिटी से 10वीं पास और कोई भी ग्रेजुएट अनिवार्य है।

आयु सीमा :- उम्मीदवार का न्यूनतम न्यूनतम आयु 21 साल तथा अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया :- इस नौकरी में उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट, के आधार पर होगा अन्य चयन प्रक्रिया विवरण के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन पर जाएं।

आवेदन शुल्क :- सभी आवेदक से आवेदन करने के लिए फॉर्म शुल्क का भुगतान केवल भुगतान ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग) के माध्यम से करना होगा।

  • सामान्य वर्ग – ₹ 200
  • अन्य पिछड़ा वर्ग – ₹ 50
  • अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग – ₹ 50
आवेदन कैसे करें?

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ANM Vacancy in Bihar 2022 आवेदन के लिए आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले आधिकारिक भर्ती विज्ञापन को अवश्य पढ़े ताकि भविस्य में किसी भी तरह से कोई परेशानी ना हो।

महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि02 अगस्त 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि09 सितंबर 2022
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि09 सितंबर 2022
एडमिट कार्ड उपलब्धपरीक्षा होने से पहले
परीक्षा की तारीखनवंबर पहला सप्ताह
प्रश्नोत्तरी
बिहार एएनएम ऑनलाइन फॉर्म 2022 शुरू होने की तारीख?

ANM Vacancy In Bihar – बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसायटी की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करके 02 अगस्त 2022 से आवेदन कर सकते है।

बिहार एएनएम जॉब्स 2022 सैलरी?

ANM Vacancy In Bihar Salary शुरुआत में ₹ 20,000 सैलरी रखा गया है। बिहार एएनएम नौकरी यह एक बहुत ही अच्छा अमाउंट पैकेज, सैलरी आपके लिए हो सकता है।

महत्वपूर्ण लिंक
आवेदन फॉर्मक्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइट क्लिक करें
नोटिफिकेशन PDFक्लिक करें

You cannot copy content of this page