बिहार राजस्व विभाग बहाली 2022 क्लर्क और अधिक 10101 पदों के लिए आज से आवेदन शुरू आधिकारिक तौर पर Bihar Rajaswa Vibhag Bahali 2022 विज्ञप्ति जारी कर दी है। इस बिहार राजस्व विभाग भर्ती 2022 के तहत 10101 पदों पर नियुक्ति हेतु योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है।

बिहार राजस्व विभाग की वेबसाइट ऑफिसियल www.dlrs.bihar.gov.in पर बिहार राजस्व विभाग वैकेंसी 2022 के लिए इच्छुक एवं योग्य प्रतिभागी आवेदन की प्रक्रिया को अंतिम तिथि से पहले पूर्ण कर सकते है। बिहार राजस्व विभाग बहाली से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी नीचे आलेख में विस्तार से दी गयी है।

बिहार राज्य के अंतर्गत बिहार राजस्व विभाग बहाली खोज कर रहे है तो बिहार राजस्व विभाग गवर्नमेंट की आधिकरिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है। स्नातक के लिए बिहार में सरकारी नौकरी की सम्पूर्ण जानकारियां।

बिहार सरकारी जॉब अलर्ट से जुड़ी अन्य जानकारी जैसी रिक्तियों की संख्या, शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि नीचे पोस्ट में विस्तार से उल्लेखित है।

बिहार राजस्व विभाग बहाली 2022

विभाग का नामबिहार राजस्व एवं भूमि सुधार(DLRS)
पद का नामक्लर्क और अधिक पद
कुल पद10101 पद
नौकरी का स्थानपटना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन
नौकरी का प्रकारबिहार सरकारी नौकरी
अपडेटबिहार राजस्व विभाग बहाली वैकेंसी
सैलरी करेंसीभारतीय रुपया (INR)
पेरोलप्रतिमाह
रोजगार के प्रकारFull Time
नौकरी क्षेत्र और डाक कोडपटना, बिहार, 800001
देशभारत
अनुभवफ्रेशर
ऑफिसियल वेबसाइटwww.dlrs.bihar.gov.in

पात्रता मानदंड :

शैक्षिक योग्यता :- भारत में किसी विधि द्वारा स्थापित किसी बोर्ड / यूनिवर्सिटी से 10वीं साथ ही ग्रेजुएट तक की पढ़ाई पूर्ण अनिवार्य है।

आयु सीमा :- उम्मीदवार का न्यूनतम न्यूनतम आयु 18 साल तथा अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया :- इस नौकरी में उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट, के आधार पर होगा अन्य चयन प्रक्रिया विवरण के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन पर जाएं।

आवेदन शुल्क :- सभी आवेदक से परीक्षा देने के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल भुगतान ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग) के माध्यम से करना होगा।

  • सामान्य वर्ग – ₹ 00
  • अन्य पिछड़ा वर्ग – ₹ 00
  • अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग – ₹ 00

आवेदन कैसे करें?

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बिहार राजस्व विभाग बहाली 2022 आवेदन के लिए आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले आधिकारिक भर्ती विज्ञापन को अवश्य पढ़े ताकि भविस्य में किसी भी तरह से कोई परेशानी ना हो।

महत्वपूर्ण तारीख

प्रकाशित होने की तारीख19 अक्टूबर 2022
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख16 नवम्बर 2022

महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन फॉर्मडायरेक्ट लिंक
ऑफिसियल वेबसाइटविजिट करें
ऑफिसियल विज्ञापन PDFडाउनलोड करें

प्रश्नोत्तरी

क्या मैं 12वीं के बाद डीएलआरएस का एग्जाम दे सकता हूं?

डीएलआरएस के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता स्नातक है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 20 (क्लर्क), 21 (अमिन) और वर्ष (उनके द्वारा चुने गए पद के आधार पर) है। अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष है।

क्या मैं इंग्लिश में डीएलआरएस दे सकता हूं?

डीएलआरएस मुख्य परीक्षा में 4 पेपर शामिल हैं जो सामान्य हिंदी के 1 पेपर, सामान्य अध्ययन के 2 पेपर और उम्मीदवारों द्वारा चुने गए 1 वैकल्पिक पेपर हैं। डीएलआरएस परीक्षा प्रकृति में व्यक्तिपरक होगी और किसी की पसंद के अनुसार अंग्रेजी, हिंदी या उर्दू में प्रयास किया जा सकता है।