Home Sarkari Naukri Daily Private Jobs Sarkari Result Final

CG Forest Guard vacancy 2022 PDF Download : सीजी फॉरेस्ट गार्ड वैकेंसी Free 100% दसवीं पास नौकरी पाने का छप्पर फाड़ मौका

CG Forest Guard vacancy 2022 – सरकारी नौकरी छत्तीसगढ़ वन विभाग अंतर्गत फॉरेस्ट गार्ड पदों के लिए आधिकारिक तौर पर सीजी फॉरेस्ट गार्ड वैकेंसी 2022 विज्ञप्ति जारी कर दी है। इस छत्तीसगढ़ वन विभाग भर्ती 2022 के तहत विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट माध्यम से आमंत्रित किये जाते है।

CG Forest Department की वेबसाइट ऑफिसियल www.cgforest.com पर छत्तीसगढ़ वनरक्षक भर्ती 2022 के लिए इच्छुक एवं योग्य प्रतिभागी आवेदन की प्रक्रिया को अंतिम तिथि से पहले पूर्ण कर सकते है। CG Forest Guard vacancy से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी नीचे आलेख में विस्तार से दी गयी है।

छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत CG Forest Guard Recruitment खोज कर रहे है तो छत्तीसगढ़ वन विभाग गवर्नमेंट की आधिकरिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है। दसवीं पास के लिए छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की सम्पूर्ण जानकारियां।

छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरियां से जुड़ी अन्य जानकारी जैसी रिक्तियों की संख्या, शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि नीचे पोस्ट में विस्तार से उल्लेखित है।

CG Forest Guard vacancy 2022 PDF Download : सीजी फॉरेस्ट गार्ड वैकेंसी Free 100% दसवीं पास नौकरी पाने का छप्पर फाड़ मौका

CG Forest Guard vacancy 2022

विभाग का नामछत्तीसगढ़ वन विभाग (CG Forest Department)
पद का नामवनरक्षक (Forest Guard)
कुल पदविभिन्न पद
नौकरी का स्थानरायपुर
आवेदन प्रक्रियापंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट आवेदन
नौकरी का प्रकारछत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी
अपडेटCG Forest Guard vacancy
सैलरी करेंसीभारतीय रुपया (INR)
पेरोलप्रतिमाह
रोजगार के प्रकारFull Time
नौकरी क्षेत्र और डाक कोडरायपुर, छत्तीसगढ़, 492001
देशभारत
अनुभवफ्रेशर
ऑफिसियल वेबसाइटwww.cgforest.com

पात्रता मानदंड :

शैक्षिक योग्यता :- भारत में किसी विधि द्वारा स्थापित किसी बोर्ड / यूनिवर्सिटी से 10वीं साथ ही ग्रेजुएट तक की पढ़ाई पूर्ण अनिवार्य है।

आयु सीमा :- उम्मीदवार का न्यूनतम न्यूनतम आयु 18 साल तथा अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया :- इस नौकरी में उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट, के आधार पर होगा अन्य चयन प्रक्रिया विवरण के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन पर जाएं।

आवेदन शुल्क :- सभी आवेदक से आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग) के माध्यम से करना होगा।

  • सामान्य वर्ग – ₹ 00
  • अन्य पिछड़ा वर्ग – ₹ 00
  • अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग – ₹ 00

आवेदन कैसे करें?

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार CG Forest Guard vacancy आवेदन के लिए आवेदन पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले आधिकारिक भर्ती विज्ञापन को अवश्य पढ़े ताकि भविस्य में किसी भी तरह से कोई परेशानी ना हो।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू होने की तिथि08 सितम्बर 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि15 सितम्बर 2022
पीडीऍफ़ जारी की तिथि12 अगस्त 2022
एडमिट कार्ड उपलब्धपरीक्षा होने से पहले
परीक्षा की तारीखपीडीऍफ़ बहुत जल्द
महत्वपूर्ण लिंक
ऑफिसियल वेबसाइटविजिट करें
विज्ञापन PDF / आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें

प्रश्नोत्तरी

छत्तीसगढ़ किस राज्य में कहां है?

छत्तीसगढ़ पहले मध्यप्रदेश राज्य में आता था, लेकिन अब यह हमारे भारत देश का 26 वां एक अलग राज्य बन गया है, छत्तीसगढ़ राज्य का गठन 1 नवंबर 2000 को हुआ। पूर्व-मध्य भारत का राज्य यह उत्तर और उत्तर पूर्व में भारतीय राज्यों उत्तर प्रदेश और झारखंड, पूर्व में ओडिशा (उड़ीसा), दक्षिण में तेलंगाना (पूर्व में आंध्र प्रदेश का हिस्सा), और पश्चिम में महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से घिरा है। इसकी राजधानी रायपुर है।

सीजी फॉरेस्ट गार्ड सैलरी?

CG Forest Guard vacancy 2022 Salary शुरुआत में ₹ 19,500 सैलरी रखा गया है। सीजी फॉरेस्ट गार्ड जॉब्स यह एक बहुत ही अच्छा अमाउंट पैकेज, सैलरी आपके लिए हो सकता है।

Leave a Comment