CG Police CAF new Bharti 2023 – सरकारी नौकरी छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग अंतर्गत छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल भर्ती के लिए दसवीं पास सीजी पुलिस कैफ न्यू भर्ती 2023-24 होगी। इस Chhattisgarh Armed Force Vacancy के तहत फिर से नियुक्ति हेतु योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन बहुत जल्द ही आमंत्रित किये जायेंगे।

छत्तीसगढ़ पुलिस डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट www.cgpolice.gov.in पर CG Police CAF new Bharti के लिए इच्छुक एवं योग्य प्रतिभागी आवेदन की प्रक्रिया को अंतिम तिथि से पहले पूर्ण कर सकते है। CG CAF Bharti 2023 Notification से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी नीचे आलेख में विस्तार से दी गयी है।

छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत CAF Bharti खोज कर रहे है तो छत्तीसगढ़ पुलिस गवर्नमेंट की आधिकरिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी शीघ्र होगी। छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती की सम्पूर्ण जानकारियां।

छत्तीसगढ़ पुलिस सीएएफ नौकरी से जुड़ी अन्य जानकारी जैसी रिक्तियों की संख्या, शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि नीचे पोस्ट में विस्तार से उल्लेखित है।

CG Police CAF new Bharti 2023

विभाग का नामछत्तीसगढ़ पुलिस विभाग (CG Police Department)
पद का नामछत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF)
कुल पदविभिन्न पद
नौकरी का स्थानरायपुर
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन
नौकरी का प्रकारछत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी
अपडेटCG Police CAF new Bharti
सैलरी करेंसीभारतीय रुपया (INR)
पेरोलप्रतिमाह
रोजगार के प्रकारFull Time
नौकरी क्षेत्र और डाक कोडरायपुर, छत्तीसगढ़, 492001
देशभारत
अनुभवफ्रेशर
ऑफिसियल वेबसाइटwww.cgpolice.gov.in

पात्रता मानदंड :

शैक्षिक योग्यता :- भारत में किसी विधि द्वारा स्थापित किसी स्कूल / बोर्ड से 5वीं साथ ही 10वीं तक की पढ़ाई पूर्ण अनिवार्य है।

कांस्टेबल (जी.डी.) पोस्ट के लिए

  • 10+2 प्रणाली के अंतर्गत 10 वीं कक्षा अथवा हायर सेकण्डरी अथवा समकक्ष परीक्षा छत्तीसगढ़ / मध्यप्रदेश राज्य स्थित विद्यालय से पास (केवल अ.ज.जा. के अभ्यर्थी 8वीं कक्षा पास होने पर भी पात्र होंगे)।
  • छत्तीसगढ़ राज्य के नक्सल पीड़ित परिवार तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के राहत शिविरों में निवासरत परिवार से संबंधित श्रेणी के अभ्यर्थी 5 वीं कक्षा पास होने पर भी पात्र होंगे।
  • बस्तर संभाग के जिलों के मूल निवासी अभ्यर्थी 5 वीं कक्षा पास होने पर भी पात्र होंगे।

कांस्टेबल एम.टी. (ड्राइवर) एवं कांस्टेबल ट्रेडमेन (कुक/वाटर/ कैरियर/नाई/धोबी/स्वीपर) पोस्ट के लिए

  • 8वीं कक्षा की परीक्षा छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश राज्य स्थित विद्यालय से पास होना चाहिए।
  • छत्तीसगढ़ राज्य के नक्सल पीड़ित परिवार तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के राहत शिविरों में निवासरत परिवार से संबंधित श्रेणी के अभ्यर्थी 5वीं कक्षा पास होने पर भी पात्र होंगे।
  • कांस्टेबल एम.टी. (ड्राइवर) पद हेतु भारी वाहन का लाइसेंस होना अनिवार्य है।
  • अभ्यर्थी को आवेदित पद (ट्रेड) का व्यावसायिक ज्ञान का अनुभव होना चाहिए। तत्ससंबंधी अनुभव प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा।

आयु सीमा :- उम्मीदवार का न्यूनतम न्यूनतम आयु 18 साल तथा अधिकतम आयु 28 साल होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया :- इस नौकरी में उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट, के निम्नलिखित आधार पर होगा :-

भर्ती केन्द्र :- मूल प्रमाण-पत्रों की जाँच,
शारीरिक नापतौल (P.S.T.),
शारीरिक दक्षता परीक्षा (P.E.T.),
लिखित परीक्षा (Written Exam) हेतु –
जिलों के नाम
जहाँ के अभ्यर्थी ही सम्मिलित होंगे
2री वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, सकरी
जिला- बिलासपुर
बिलासपुर, गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही, मुंगेली, जाँजगीर-चांपा, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, कोरबा
4थी वाहिनी छ.स.बल, माना
जिला- रायपुर
रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद,
महासमुंद, धमतरी
5वीं वाहिनी छ.स.बल, जगदलपुर
जिला- बस्तर
बस्तर, बीजापुर, सुकमा
दंतेवाड़ा, नारायणपुर,
कांकेर, कोंडागांव
8वीं वाहिनी छ.स.बल,
जिला- राजनांदगांव
दुर्ग, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, बेमेतरा, बालोद,
कबीरधाम,
10वीं वाहिनी छ.स.बल सिलफिली,
जिला- सूरजपुर
सरगुजा, सूरजपुर, जशपुर
कोरिया, बलरामपुर

फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट केवल उन्हीं उम्मीदवारों का होगा जो शारीरिक दक्षता टेस्ट क्वालिफाई करेंगे.

कांस्टेबल (जी.डी.)

श्रेणीपुरुष उम्मीदवारमहिला उम्मीदवार
सामान्य जाति एवं
अन्य पिछड़ा वर्ग
ऊंचाई: 168 से.मी.
छाती: 81 to 86 से.मी.
ऊंचाई: 158 से.मी.
अनुसूचित जाति,
मराठा
ऊंचाई: 165 से.मी.
छाती: 79 to 84 से.मी.
ऊंचाई: 158 से.मी.
गोरखा, गढ़वाली,
तथा कुमाऊँ
ऊंचाई: 158 से.मी.
छाती: 76 to 81 से.मी.
ऊंचाई: 155 से.मी.
सरगुजा संभाग के
जिलों (सरगुजा,
सूरजपुर, कोरिया,
जशपुर, बलरामपुर)
के अनुसूचित जनजाति
ऊंचाई: 153 से.मी.
छाती: 79 to 84 से.मी.
ऊंचाई: 153 से.मी.
शेष राजस्व जिलों के
अनुसूचित जनजाति
ऊंचाई: 158 से.मी.
छाती: 79 to 84 से.मी.
ऊंचाई: 158 से.मी.
बस्तर संभाग के जिलों
(बस्तर, बीजापुर, सुकमा,
दंतेवाड़ा, नारायणपुर,
कांकेर, एवं कोंडागांव)
के मूल निवासी
सामान्य जाति/
अनुसूचित जाति/
अन्य पिछड़ा वर्ग
के अभ्यर्थियों के लिए –
ऊंचाई: 163 से.मी.
छाती: 79 to 84 से.मी.
ऊंचाई: 153 से.मी.
बस्तर संभाग के जिलों
(बस्तर, बीजापुर, सुकमा,
दंतेवाड़ा, नारायणपुर,
कांकेर, एवं कोंडागांव)
के मूल निवासी
अनुसूचित जनजाति
के अभ्यर्थियों के लिए –
ऊंचाई: 150 से.मी.
छाती: 74 to 79 से.मी.
ऊंचाई: 148 से.मी.

अभ्यर्थियों का सीना फुलाने एवं बिना फुलाने में कम से कम 5 से.मी. का अंतर होना आवश्यक है इस विषय पर किसी प्रकार की छुट नहीं दी जावेगी। महिला उम्मीदवारों की इस शारीरिक अर्हता से छुट रहेगी।

कांस्टेबल एम.टी. (ड्राइवर) एवं कांस्टेबल ट्रेडमेन (कुक/वाटर/ कैरियर/नाई/धोबी/स्वीपर) पोस्ट के लिए

श्रेणीपुरुष उम्मीदवारमहिला उम्मीदवार
सामान्य जाति एवं
अन्य पिछड़ा वर्ग
ऊंचाई: 162 से.मी.
छाती: 76 to 81 से.मी.
ऊंचाई: 158 से.मी.
अनुसूचित जाति,
मराठा
गोरखा, गढ़वाली,
तथा कुमाऊँ
ऊंचाई: 158 से.मी.
छाती: 76 to 81 से.मी.
ऊंचाई: 158 से.मी.
बस्तर संभाग के जिलों
(बस्तर, बीजापुर, सुकमा,
दंतेवाड़ा, नारायणपुर,
कांकेर, एवं कोंडागांव)
के मूल निवासी
अनुसूचित जनजाति
के अभ्यर्थियों के लिए –
ऊंचाई: 153 से.मी.
छाती: 76 to 81 से.मी.
ऊंचाई: 153 से.मी.
शेष राजस्व जिलों के
अनुसूचित जनजाति
ऊंचाई: 153 से.मी.
छाती: 76 to 81 से.मी.
ऊंचाई: 153 से.मी.
शेष राजस्व जिलों के
अनुसूचित जनजाति
ऊंचाई: 158 से.मी.
छाती: 76 to 81 से.मी.
ऊंचाई: 158 से.मी.

अभ्यर्थियों का सीना फुलाने एवं बिना फुलाने में कम से कम 5 से.मी. का अंतर होना आवश्यक है इस विषय पर किसी प्रकार की छुट नहीं दी जावेगी। महिला उम्मीदवारों की इस शारीरिक अर्हता से छुट रहेगी।

शारीरिक दक्षता परीक्षा :–

प्रथम चरण अंतर्गत शारीरिक नापजोख परीक्षण एवं आवेदन-पत्रों की छानबीन में पात्र पाये गये सभी अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (P.E.T.) में भाग लेना अनिवार्य होगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा के अंतर्गत 03 प्रतिस्पर्धाएं होगी, जिसके लिए कुल 150 अंक रखे गए हैं। प्रतिस्पर्धाओं के प्रकार एवं समय तथा अंक संबंधी मापदंड (पैरामीटर) निम्नानुसार होगा :–

इवेन्ट (प्रतिस्पर्धाएं)
पुरुष उम्मीदवार
इवेन्ट (प्रतिस्पर्धाएं)
महिला उम्मीदवार
अंक
400 मीटर दौड़400 मीटर दौड़
01 मिनट 08 सेकंड01 मिनट 15 सेकंड50
01 मिनट 11 सेकंड01 मिनट 18 सेकंड40
01 मिनट 14 सेकंड01 मिनट 21 सेकंड30
01 मिनट 17 सेकंड01 मिनट 24 सेकंड20
01 मिनट 20 सेकंड01 मिनट 27 सेकंड10
01 मिनट 23 सेकंड01 मिनट 30 सेकंड05
01 मिनट 24 सेकंड
या इससे अधिक
01 मिनट 31 सेकंड
या इससे अधिक
00
1500 मीटर दौड़800 मीटर दौड़
05 मिनट02 मिनट 30 सेकंड50
05 मिनट 10 सेकंड02 मिनट 45 सेकंड40
05 मिनट 20 सेकंड03 मिनट30
05 मिनट 30 सेकंड03 मिनट 15 सेकंड20
05 मिनट 40 सेकंड03 मिनट 30 सेकंड10
05 मिनट 41 सेकंड
या इससे अधिक
03 मिनट 31 सेकंड
या इससे अधिक
00
5 किलोमीटर दौड़03 किलोमीटर दौड़
16 मिनट18 मिनट50
21 मिनट18 मिनट40
26 मिनट23 मिनट30
31 मिनट28 मिनट20
36 मिनट33 मिनट10
41 मिनट38 मिनट05

अभ्यर्थियों को उपरोक्त तीनों प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेना अनिवार्य होगा तथा प्रत्येक प्रतिस्पर्धा के लिए अभ्यर्थी को केवल एक ही अवसर प्रदान किया जायेगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा में पात्र होने के लिए अनारक्षित प्रवर्ग के अभ्यर्थियों को निर्धारित 150 अंकों में से 75 अंक (50%) तथा अ.जा./अ.ज.जा./अ.पि.व. प्रवर्ग के अभ्यर्थियों को 60 अंक (40%) अर्जित करना अनिवार्य होगा।

लिखित परीक्षा :–

कांस्टेबल (जी.डी.) की शारीरिक प्रवीणता परिणाम के आधार पर मेरिट लिस्ट प्रवर्गवार तैयार की जावेगी तथा इस लिस्ट में से केवल विज्ञापित पदों की संख्या के अधिकतम 15 गुणा आवेदकों को लिखित परीक्षा में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जावेगा। एक समान न्यूनतम अंक प्राप्त करने वाले समस्त अभ्यर्थियों को अगले चरण (लिखित परीक्षा) में प्रवेश की पात्रता होगी, भले ही संख्या 15 गुणा से अधिक हो जाये। लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी। तथा इसकी अवधी 02 घंटे की होगी। इसमें समान्य ज्ञान, बुद्धि छमता, विश्लेषण छमता तथा अंक गणित के प्रश्न पूछे जावेंगे, जो वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।

आवेदन शुल्क :- सभी आवेदक से परीक्षा देने के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल भुगतान ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग) के माध्यम से करना होगा।

  • सामान्य वर्ग – ₹ 200
  • अन्य पिछड़ा वर्ग – ₹ 200
  • अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग – ₹ 125

आवेदन कैसे करें?

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार CG Police CAF new Bharti आवेदन के लिए आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले आधिकारिक भर्ती विज्ञापन को अवश्य पढ़े ताकि भविस्य में किसी भी तरह से कोई परेशानी ना हो।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू होने की तिथि
आवेदन करने की अंतिम तिथि
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि
एडमिट कार्ड उपलब्धपरीक्षा होने से पहले
परीक्षा की तारीखपीडीऍफ़ बहुत जल्द
महत्वपूर्ण लिंक
आवेदन फॉर्मडायरेक्ट लिंक
CG HARIRAM PUBLICATION
GK NEW EDITION.pdf
(छत्तीसगढ़ हरिराम पटेल
बुक प्रकाशन
जीके नया संस्करण पीडीएफ)
डाउनलोड करें
ऑफिसियल वेबसाइटविजिट करें
ऑफिसियल विज्ञापन PDFडाउनलोड करें

हर हफ्ते, BiharJob सीजी पुलिस कैफ न्यू भर्ती 2023 पेज में CG Police CAF new Bharti 2023 फ्री में अपडेट कराता है। यह पेज केवल सरकारी नौकरी चाहने वालों और त्वरित नौकरियों की तलाश करने वालों के लिए है।