CISF Head Constable Bharti 2022 – Sarkari Naukri 12th Pass अंतर्गत हेड कांस्टेबल पदों के लिए आधिकारिक तौर पर सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 विज्ञप्ति जारी कर दी है। इस CISF हेड कांस्टेबल वैकेंसी के तहत 418 पदों पर नियुक्ति हेतु योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है।

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स ऑफिसियल वेबसाइट www.cisf.gov.in पर CISF हेड कांस्टेबल वैकेंसी 2022 के लिए इच्छुक एवं योग्य प्रतिभागी आवेदन की प्रक्रिया को अंतिम तिथि से पहले पूर्ण कर सकते है। CISF Head Constable Bharti से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी नीचे आलेख में विस्तार से दी गयी है।

रक्षा क्षेत्र के अंतर्गत CISF Recruitment 2022 12th Pass खोज कर रहे है तो केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल गवर्नमेंट की आधिकरिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल भर्ती 2022 की सम्पूर्ण जानकारियां।

सरकारी जॉब अलर्ट से जुड़ी अन्य जानकारी जैसी रिक्तियों की संख्या, शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि नीचे पोस्ट में विस्तार से उल्लेखित है।

CISF Head Constable Bharti 2022 : 12वीं पास सीआईएसएफ भर्ती 2022 Exam केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में Free 100% नौकरी पाने का छप्पर फाड़ मौका

CISF Head Constable Bharti 2022

विभाग का नामकेंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)
पद का नामहेड कांस्टेबल (Head Constable)
कुल पद418 पद
नौकरी का स्थानभारत
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन
नौकरी का प्रकाररक्षा सरकारी नौकरी
अपडेटCISF Head Constable Bharti
सैलरी करेंसीभारतीय रुपया (INR)
पेरोलप्रतिमाह
रोजगार के प्रकारFull Time
नौकरी क्षेत्र और डाक कोडदिल्ली, नई दिल्ली, 110011
देशभारत
अनुभवफ्रेशर
ऑफिसियल वेबसाइटwww.cisf.gov.in

पात्रता मानदंड :

शैक्षिक योग्यता :- भारत में किसी विधि द्वारा स्थापित किसी स्कूल / बोर्ड से 10वीं साथ ही बारहवीं तक की पढ़ाई पूर्ण अनिवार्य है।

आयु सीमा :- उम्मीदवार का न्यूनतम न्यूनतम आयु 18 साल तथा अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया :- इस नौकरी में उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट, के आधार पर होगा अन्य चयन प्रक्रिया विवरण के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन पर जाएं।

आवेदन शुल्क :- सभी आवेदक से परीक्षा देने के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल भुगतान ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग) के माध्यम से करना होगा।

  • सामान्य वर्ग – ₹ 600
  • अन्य पिछड़ा वर्ग – ₹ 600
  • अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग – ₹ 150

⇓ लेटेस्ट सरकारी नौकरी ⇓

    आवेदन कैसे करें?

    इच्छुक और योग्य उम्मीदवार CISF Head Constable Bharti आवेदन के लिए आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले आधिकारिक भर्ती विज्ञापन को अवश्य पढ़े ताकि भविस्य में किसी भी तरह से कोई परेशानी ना हो।

    महत्वपूर्ण तिथियां

    आवेदन शुरू होने की तिथि26 सितम्बर 2022
    आवेदन करने की अंतिम तिथि25 अक्टूबर 2022
    एडमिट कार्ड उपलब्धपरीक्षा होने से पहले
    परीक्षा की तारीखपीडीऍफ़ बहुत जल्द
    महत्वपूर्ण लिंक
    आवेदन फॉर्मडायरेक्ट लिंक
    ऑफिसियल वेबसाइटविजिट करें
    ऑफिसियल विज्ञापन PDFडाउनलोड करें

    हर हफ्ते, BiharJob सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल वैकेंसी 2022 पेज में CISF Head Constable Bharti 2022 फ्री में अपडेट कराता है। यह पेज केवल सरकारी नौकरी चाहने वालों और त्वरित नौकरियों की तलाश करने वालों के लिए है।

    प्रश्नोत्तरी

    CISF Head Constable Salary?

    CISF Head Constable Salary वेतन स्तर-4 (रु. 25,500-81,100/-) प्लस सामान्य केंद्र सरकार के कर्मचारियों को समय-समय पर स्वीकार्य भत्ते।

    is CISF जॉब बढ़िया?

    CISF Head Constable Bharti 2022 – काम अच्छा है.. चूंकि यह प्रमुख उद्योगों और मेट्रो और हवाई अड्डों को सुरक्षा प्रदान करता है इसलिए ड्यूटी कठिन है, वेतन भी अच्छा है लेकिन पोस्टिंग घर से बहुत दूर है। सीआईएसएफ ड्यूटी कहां है प्रश्न का जवाब कहीं भी हो सकती है हमारे भारत देश में कह नहीं सकते दोस्तों सेवा क्षेत्र भारत माता जय हिन्द जय भारत।

    क्या CISF भारतीय सेना का हिस्सा है?

    CISF संसद के एक अधिनियम, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल अधिनियम, 1968 (1968 का 50) के तहत स्थापित संघ का एक सशस्त्र बल है। अगर आप भी सेवा क्षेत्र में जाना चाहते है तो CISF Head Constable Bharti 2022 छप्पर फाड़ मौका के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट करें।