Home Sarkari Jobs

ISP Nashik Recruitment : फ्रेशर आईटीआई धारकों के लिए भारत सुरक्षा प्रेस नासिक भर्ती 2022 आवेदन चालू है

ISP Nashik Recruitment 2022 – सरकारी नौकरी आईएसपी नासिक अंतर्गत जूनियर तकनीशियन पदों के लिए आधिकारिक तौर पर भारत सुरक्षा प्रेस नासिक भर्ती 2022 विज्ञप्ति जारी कर दी है। इस आईएसपी नासिक वैकेंसी के तहत आईटीआई पास पदों पर नियुक्ति हेतु योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन माध्यम से आमंत्रित किये जाते है।

आईएसपी नासिक ऑनलाइन फॉर्म 2022 www.spmcil.com पर ISP Nashik Recruitment 2022 के लिए इच्छुक एवं योग्य प्रतिभागी आवेदन की प्रक्रिया को अंतिम तिथि से पहले पूर्ण कर सकते है। आईएसपी नासिक वैकेंसी 2022 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी नीचे आलेख में विस्तार से दी गयी है।

सरकारी नौकरी के अंतर्गत ISP Nashik Recruitment खोज कर रहे है तो आईएसपी नासिक की आधिकरिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है। आईएसपी नासिक नौकरी 2022 की सम्पूर्ण जानकारियां।

आईएसपी नासिक जॉब्स से जुड़ी अन्य जानकारी जैसी रिक्तियों की संख्या, शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि नीचे पोस्ट में विस्तार से उल्लेखित है।

ISP Nashik Recruitment

विभाग का नामआईएसपी नासिक (Indian Security Press)
पद का नामजूनियर तकनीशियन
कुल पद85 पद
नौकरी का स्थानभारत
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन
नौकरी का प्रकारकेन्द्र सरकारी नौकरी
अपडेटISP Nashik Recruitment
सैलरी करेंसीभारतीय रुपया (INR)
पेरोलप्रतिमाह
रोजगार के प्रकारFull Time
नौकरी क्षेत्र और डाक कोडमुंबई, 400012
देशभारत
अनुभवफ्रेशर
ऑफिसियल वेबसाइटwww.spmcil.com

पात्रता मानदंड :

शैक्षिक योग्यता :- भारत में किसी विधि द्वारा स्थापित किसी बोर्ड / यूनिवर्सिटी से 10वीं साथ ही आईटीआई तक की पढ़ाई पूर्ण अनिवार्य है।

आयु सीमा :- उम्मीदवार का न्यूनतम न्यूनतम आयु 18 साल तथा अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए।

सैलरी :- रु. 18,780/- से रु. 67,390/- देय होगा।

चयन प्रक्रिया :- इस नौकरी में उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट, के आधार पर होगा अन्य चयन प्रक्रिया विवरण के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन पर जाएं।

दस्तावेज़ सत्यापन :- इस नौकरी में उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लगेगा जो निम्नलिखित है : –

हाल ही के पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटोग्राफ की स्कैन की गई कॉपी
स्कैन किए गए हस्ताक्षर
आधार कार्ड / प्रिंटआउट ऑफ़ इ-आधार
वोटर आईडी कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
मैट्रिक (10 वीं) प्रमाण पत्र
मैट्रिक (10 वीं) की मार्कशीट
इंटरमीडिएट (12 वीं) प्रमाण पत्र
इंटरमीडिएट (12 वीं) मार्कशीट
आईटीआई प्रमाण पत्र
आईटीआई मार्कशीट
अन्य प्रासंगिक दस्तावेज, यदि कोई हो।

आवेदन शुल्क :- सभी आवेदक से आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग) के माध्यम से करना होगा।

  • सामान्य वर्ग – ₹ 00
  • अन्य पिछड़ा वर्ग – ₹ 00
  • अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग – ₹ 00

आवेदन कैसे करें?

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ISP Nashik Recruitment आवेदन के लिए आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले आधिकारिक भर्ती विज्ञापन को अवश्य पढ़े ताकि भविस्य में किसी भी तरह से कोई परेशानी ना हो।

महत्वपूर्ण तारीख

प्रकाशित होने की तारीख08 अक्टूबर 2022
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख08 नवम्बर 2022
महत्वपूर्ण लिंक
आवेदन फॉर्मडायरेक्ट लिंक
ऑफिसियल वेबसाइटविजिट करें
ऑफिसियल विज्ञापन PDFडाउनलोड करें