ITBP Constable Bharti 2022 – सरकारी नौकरी भारत तिब्बत सीमा पुलिस अंतर्गत कांस्टेबल पदों के लिए आधिकारिक तौर पर आईटीबीपी कांस्टेबल जीडी भर्ती 2022 विज्ञप्ति जारी कर दी है। इस आईटीबीपी कांस्टेबल वैकेंसी 2022 10th पास के तहत 52 पदों पर नियुक्ति हेतु योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है।

इंडो टिबेटन बॉर्डर पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट www.itbpolice.nic.in पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस के लिए इच्छुक एवं योग्य प्रतिभागी आवेदन की प्रक्रिया को अंतिम तिथि से पहले पूर्ण कर सकते है। ITBP Constable Vacancy से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी नीचे आलेख में विस्तार से दी गयी है।

रक्षा क्षेत्र के अंतर्गत ITBP Online Apply खोज कर रहे है तो आईटीबीपी गवर्नमेंट की आधिकरिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है। आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती की सम्पूर्ण जानकारियां।

आईटीबीपी कांस्टेबल नौकरी से जुड़ी अन्य जानकारी जैसी रिक्तियों की संख्या, शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि नीचे पोस्ट में विस्तार से उल्लेखित है।

ITBP Constable Bharti 2022 : आईटीबीपी 10 वीं पास कांस्टेबल पदों पर निकली छप्पर फाड़ भर्ती, Free 100% अभी करें आवेदन

ITBP Constable Bharti 2022

विभाग का नामभारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP)
पद का नाम1. कांस्टेबल कारपेंटर
2. कांस्टेबल मेसन (मकान बनाने वाला)
3. कांस्टेबल प्लम्बर
कुल पद52 पद
नौकरी का स्थानभारत
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन
नौकरी का प्रकारकेन्द्र सरकारी नौकरी
अपडेटITBP Constable Bharti
सैलरी करेंसीभारतीय रुपया (INR)
पेरोलप्रतिमाह
रोजगार के प्रकारFull Time
नौकरी क्षेत्र और डाक कोडनई दिल्ली, 110011
देशभारत
अनुभवफ्रेशर
ऑफिसियल वेबसाइटwww.itbpolice.nic.in

पात्रता मानदंड :

शैक्षिक योग्यता :- भारत में किसी विधि द्वारा स्थापित किसी बोर्ड / स्कूल से 10वीं पास अनिवार्य है।

आयु सीमा :- उम्मीदवार का न्यूनतम न्यूनतम आयु 18 साल तथा अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया :- इस नौकरी में उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट, के आधार पर होगा अन्य चयन प्रक्रिया विवरण के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन पर जाएं।

आवेदन शुल्क :- सभी आवेदक से आवेदन करने के लिए फॉर्म शुल्क का भुगतान केवल भुगतान ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग) के माध्यम से करना होगा।

  • सामान्य वर्ग – ₹ 200
  • अन्य पिछड़ा वर्ग – ₹ 50
  • अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग – ₹ 50

आवेदन कैसे करें?

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ITBP Constable Bharti 2022 आवेदन के लिए आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले आधिकारिक भर्ती विज्ञापन को अवश्य पढ़े ताकि भविस्य में किसी भी तरह से कोई परेशानी ना हो।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू होने की तिथि29 अगस्त 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि27 सितंबर 2022
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि27 सितंबर 2022
एडमिट कार्ड उपलब्धपरीक्षा होने से पहले
परीक्षा की तारीखपीडीऍफ़ बहुत जल्द
    महत्वपूर्ण लिंक
    आवेदन फॉर्म डायरेक्ट लिंक
    ऑफिसियल वेबसाइटविजिट करें
    ऑफिसियल विज्ञापन PDFडाउनलोड करें

    आईटीबीपी असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती

    ITBP SI Bharti 2022

    आईटीबीपी हेड कांस्टेबल भर्ती

    हर हफ्ते, BiharJob आईटीबीपी कांस्टेबल जॉब्स 2022 पेज में ITBP Constable Bharti 2022 फ्री में अपडेट कराता है। यह पेज केवल सरकारी नौकरी चाहने वालों और त्वरित नौकरियों की तलाश करने वालों के लिए है।

    प्रश्नोत्तरी

    आईटीबीपी कांस्टेबल ऑनलाइन फॉर्म 2022 शुरू होने की तारीख?

    ITBP Constable Bharti – भारत तिब्बत सीमा पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करके 29 अगस्त 2022 से आवेदन कर सकते है।

    आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती 2022 सैलरी?

    ITBP Constable Bharti शुरुआत में ₹ 21,700 सैलरी रखा गया है। इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स जॉब्स यह एक बहुत ही अच्छा अमाउंट पैकेज, सैलरी आपके लिए हो सकता है।