Home Sarkari Naukri Daily Private Jobs Sarkari Result Final

ITBP Head Constable Bharti 2022 : आईटीबीपी हेड कांस्टेबल भर्ती, 12वीं पास भी करें ऐसे आवेदन

ITBP Head Constable Bharti – सरकारी नौकरी इंडो-तिब्बती बॉर्डर पुलिस फोर्स अंतर्गत हेड कांस्टेबल पदों के लिए आधिकारिक तौर पर आईटीबीपी हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 विज्ञप्ति जारी कर दी है। इस आईटीबीपी हेड कांस्टेबल वैकेंसी के तहत विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन माध्यम से आमंत्रित किये जाते है।

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की ऑफिसियल वेबसाइट www.itbpolice.nic.in पर ITBP Head Constable Bharti Online Registration 2022 के लिए इच्छुक एवं योग्य प्रतिभागी आवेदन की प्रक्रिया को अंतिम तिथि से पहले पूर्ण कर सकते है। आईटीबीपी हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी नीचे आलेख में विस्तार से दी गयी है।

सरकारी नौकरी के अंतर्गत ITBP Head Constable Bharti 2022 खोज कर रहे है तो इंडो-तिब्बती बॉर्डर पुलिस फोर्स की आधिकरिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल नौकरी 2022 की सम्पूर्ण जानकारियां।

इंडो-तिब्बती बॉर्डर पुलिस फोर्स जॉब्स से जुड़ी अन्य जानकारी जैसी रिक्तियों की संख्या, शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि नीचे पोस्ट में विस्तार से उल्लेखित है।

ITBP Head Constable Bharti

विभाग का नामइंडो-तिब्बती बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBP)
पद का नामहेड कांस्टेबल
कुल पद40 पद
नौकरी का स्थानभारत
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन
नौकरी का प्रकाररक्षा सरकारी नौकरी
अपडेटITBP Head Constable Bharti
सैलरी करेंसीभारतीय रुपया (INR)
पेरोलप्रतिमाह
रोजगार के प्रकारFull Time
नौकरी क्षेत्र और डाक कोडनई दिल्ली, 110011
देशभारत
अनुभवफ्रेशर
ऑफिसियल वेबसाइटwww.davp.nic.in

पात्रता मानदंड :

शैक्षिक योग्यता :- भारत में किसी विधि द्वारा स्थापित किसी बोर्ड / स्कूल से 10वीं साथ ही बारहवीं तक की पढ़ाई पूर्ण अनिवार्य है।

आयु सीमा :- उम्मीदवार का न्यूनतम न्यूनतम आयु 18 साल तथा अधिकतम आयु 25 साल होनी चाहिए।

सैलरी :- रु. 25,500/- से रु. 81,100/- देय होगा।

चयन प्रक्रिया :- इस नौकरी में उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट, के आधार पर होगा अन्य चयन प्रक्रिया विवरण के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन पर जाएं।

दस्तावेज़ सत्यापन :- इस नौकरी में उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लगेगा जो निम्नलिखित है : –

हाल ही के पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटोग्राफ की स्कैन की गई कॉपी
स्कैन किए गए हस्ताक्षर
आधार कार्ड / प्रिंटआउट ऑफ़ इ-आधार
वोटर आईडी कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
मैट्रिक (10 वीं) प्रमाण पत्र
मैट्रिक (10 वीं) की मार्कशीट
इंटरमीडिएट (12 वीं) प्रमाण पत्र
इंटरमीडिएट (12 वीं) मार्कशीट
अन्य प्रासंगिक दस्तावेज, यदि कोई हो।

आवेदन शुल्क :- सभी आवेदक से आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग) के माध्यम से करना होगा।

  • सामान्य वर्ग – ₹ 00
  • अन्य पिछड़ा वर्ग – ₹ 00
  • अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग – ₹ 00

आवेदन कैसे करें?

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ITBP Head Constable Bharti आवेदन के लिए आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले आधिकारिक भर्ती विज्ञापन को अवश्य पढ़े ताकि भविस्य में किसी भी तरह से कोई परेशानी ना हो।

महत्वपूर्ण तारीख

प्रकाशित होने की तारीख12 अक्टूबर 2022
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख17 नवम्बर 2022
महत्वपूर्ण लिंक
आवेदन फॉर्मडायरेक्ट लिंक
ऑफिसियल वेबसाइटविजिट करें
ऑफिसियल विज्ञापन PDFडाउनलोड करें

हर हफ्ते, BiharJob आईटीबीपी हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 पेज में ITBP Head Constable Bharti 2022 फ्री में अपडेट कराता है। यह पेज केवल सरकारी नौकरी चाहने वालों और त्वरित नौकरियों की तलाश करने वालों के लिए है।

प्रश्नोत्तरी

भारत में कितने आईटीबीपी बल हैं?

समय-समय पर सीमा सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी और आंतरिक सुरक्षा भूमिकाओं पर आईटीबीपी को सौंपे गए अतिरिक्त कार्यों के साथ, आईटीबीपी बटालियनों की संख्या में धीरे-धीरे वृद्धि हुई और आईटीबीपी में वर्तमान में 56 सेवा बटालियन, 4 विशेषज्ञ बटालियन, 17 प्रशिक्षण केंद्र और 07 रसद प्रतिष्ठान हैं।

क्या आईटीबीपी के पास कमांडो है?

ITBP कमांडो इकाइयाँ अफगानिस्तान में भारत के दूतावास और वाणिज्य दूतावासों को सुरक्षा प्रदान करती हैं। इसके अलावा आईटीबीपी की दो कंपनियां अफगानिस्तान में सुरक्षा मुहैया करा रही हैं। ITBP की एक कंपनी नवंबर 2005 से कांगो में संयुक्त राष्ट्र मिशन में तैनात है।

Leave a Comment