Jharkhand 10th Pass Govt Job – झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) अंतर्गत जेएमएलसीसीई पदों के लिए आधिकारिक तौर पर झारखंड में 10वीं पास सरकारी नौकरी विज्ञप्ति जारी कर दी है। इस जेएसएससी जेएमएलसीसीई भर्ती के तहत 455 पदों पर नियुक्ति हेतु योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है। जेएसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट www.jssc.nic.in पर जेएसएससी वैकेंसी के लिए इच्छुक एवं योग्य प्रतिभागी आवेदन की प्रक्रिया को 10 अक्टूबर 2022 तक पूर्ण कर सकते है। जेएसएससी जेएमएलसीसीई जॉब्स से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी नीचे आलेख में विस्तार से दी गयी है।

झारखंड राज्य के अंतर्गत Jharkhand 10th Pass Govt Job खोज कर रहे है तो झारखण्ड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन गवर्नमेंट की आधिकरिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है। यह सरकारी जॉब भर्ती की सम्पूर्ण जानकारियां। 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी से जुड़ी अन्य जानकारी जैसी रिक्तियों की संख्या, शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि नीचे पोस्ट में विस्तार से उल्लेखित है।

Jharkhand 10th Pass Govt Job 2022

विभाग का नामझारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC)
पद का नामजेएमएलसीसीई
कुल पद455 पद
नौकरी का स्थानझारखंड राज्य
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन करने की अवधि10 अक्टूबर 2022 तक
नौकरी का प्रकारझारखंड सरकार नौकरी
अपडेटJharkhand 10th Pass Govt Job
सैलरी करेंसीभारतीय रुपया (INR)
पेरोलप्रतिमाह
रोजगार के प्रकार Full Time
नौकरी क्षेत्र और डाक कोडनामकुम, रांची, झारखण्ड 834010
देश भारत
अनुभव फ्रेशर
ऑफिसियल वेबसाइटwww.jssc.nic.in

पात्रता मानदंड :

शैक्षिक योग्यता :- भारत में किसी विधि द्वारा स्थापित किसी बोर्ड / स्कूल से 7वीं साथ ही दसवीं तक की पढ़ाई पूर्ण अनिवार्य है।

आयु सीमा :- उम्मीदवार का न्यूनतम न्यूनतम आयु 18 साल तथा अधिकतम आयु 29 साल होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क :- सभी आवेदक से आवेदन करने के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल भुगतान ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग) के माध्यम से करना होगा।

  • सामान्य वर्ग – ₹ 100
  • अन्य पिछड़ा वर्ग – ₹ 50
  • अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग – ₹ 50

आवेदन कैसे करें?

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Jharkhand 10th Pass Govt Job के लिए आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले आधिकारिक भर्ती विज्ञापन को अवश्य पढ़े ताकि भविस्य में किसी भी तरह से कोई परेशानी ना हो।

 महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू होने की तिथि11 सितम्बर 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि10 अक्टूबर 2022
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि12 अक्टूबर 2022
एडमिट कार्ड उपलब्धपरीक्षा होने से पहले
परीक्षा की तारीखअपलोड पीडीऍफ़ जल्द

चयन प्रक्रिया :- इस नौकरी में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा। अन्य चयन प्रक्रिया विवरण के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन पर जाएं।

महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन फॉर्मयहां क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइटयहां क्लिक करें
ऑफिसियल विज्ञापन PDFयहां क्लिक करें

प्रश्नोत्तरी

जेएसएससी जेएमएलसीसीई ऑनलाइन फॉर्म 2022 शुरू होने की तारीख?

Jharkhand 10th Pass Govt Job 2022 in Hindi – झारखंड कर्मचारी चयन आयोग भर्ती पीडीऍफ़ जारी कर्ता की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करके 11 सितम्बर 2022 से आवेदन कर सकते है।

जेएसएससी जेएमएलसीसीई भर्ती 2022 सैलरी?

Jharkhand 10th Pass Govt Job Salary शुरुआत में ₹ 30,000 सैलरी रखा गया है। झारखंड 10वीं पास सरकारी जॉब्स यह एक बहुत ही अच्छा अमाउंट पैकेज, सैलरी आपके लिए हो सकता है।