Maharashtra Bank Job 2022 – सरकारी नौकरी ठाणे डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक अंतर्गत जूनियर क्लर्क और चपरासी पदों के लिए आधिकारिक तौर पर महाराष्ट्र बैंक वैकेंसी 2022 विज्ञप्ति जारी कर दी है। इस महाराष्ट्र बैंक भर्ती 2022 के तहत 288 पदों पर नियुक्ति हेतु योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है।

ठाणे जिला केंद्रीय सहकारी बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट www.thanedistrictbank.com पर महाराष्ट्र बैंक भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य प्रतिभागी आवेदन की प्रक्रिया को अंतिम तिथि से पहले पूर्ण कर सकते है। Maharashtra Bank Vacancy से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी नीचे आलेख में विस्तार से दी गयी है।

महाराष्ट्र राज्य के अंतर्गत Maharashtra Bank Online Apply खोज कर रहे है तो ठाणे जिला केंद्रीय सहकारी बैंक की आधिकरिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है। ठाणे जिला केंद्रीय सहकारी बैंक भर्ती की सम्पूर्ण जानकारियां।

ठाणे जिला केंद्रीय सहकारी बैंक नौकरी से जुड़ी अन्य जानकारी जैसी रिक्तियों की संख्या, शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि नीचे पोस्ट में विस्तार से उल्लेखित है।

Maharashtra Bank Job 2022 : ठाणे जिला 8 वीं पास सरकारी पदों पर निकली छप्पर फाड़ भर्ती, Free 100% अभी करें आवेदन
Maharashtra Bank Job 2022 : ठाणे जिला 8 वीं पास सरकारी पदों पर निकली छप्पर फाड़ भर्ती, Free 100% अभी करें आवेदन 2
विभाग का नामठाणे जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (TDCC Bank)
पद का नामजूनियर क्लर्क और चपरासी
कुल पद288 पद
नौकरी का स्थानठाणे
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन
नौकरी का प्रकारमहाराष्ट्र सरकारी नौकरी
अपडेटMaharashtra Bank Job
सैलरी करेंसीभारतीय रुपया (INR)
पेरोलप्रतिमाह
रोजगार के प्रकारFull Time
नौकरी क्षेत्र और डाक कोडठाणे, महाराष्ट्र 400080
देशभारत
अनुभवफ्रेशर
ऑफिसियल वेबसाइटwww.thanedistrictbank.com

पात्रता मानदंड :

शैक्षिक योग्यता :- भारत में किसी विधि द्वारा स्थापित किसी स्कूल / यूनिवर्सिटी से 8वीं साथ ही ग्रेजुएट तक की पढ़ाई पूर्ण अनिवार्य है।

आयु सीमा :- उम्मीदवार का न्यूनतम न्यूनतम आयु 18 साल तथा अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया :- इस नौकरी में उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट, के आधार पर होगा अन्य चयन प्रक्रिया विवरण के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन पर जाएं।

आवेदन शुल्क :- सभी आवेदक से आवेदन करने के लिए फॉर्म शुल्क का भुगतान केवल भुगतान ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग) के माध्यम से करना होगा।

  • सामान्य वर्ग – ₹ 500
  • अन्य पिछड़ा वर्ग – ₹ 00
  • अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग – ₹ 00

आवेदन कैसे करें?

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Maharashtra Bank Job आवेदन के लिए आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले आधिकारिक भर्ती विज्ञापन को अवश्य पढ़े ताकि भविस्य में किसी भी तरह से कोई परेशानी ना हो।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू होने की तिथि26 अगस्त 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि05 सितंबर 2022
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि05 सितंबर 2022
एडमिट कार्ड उपलब्धपरीक्षा होने से पहले
परीक्षा की तारीखपीडीऍफ़ बहुत जल्द
महत्वपूर्ण लिंक
आवेदन फॉर्मडायरेक्ट लिंक
ऑफिसियल वेबसाइटविजिट करें
ऑफिसियल विज्ञापन PDFडाउनलोड करें

प्रश्नोत्तरी

महाराष्ट्र बैंक ऑनलाइन फॉर्म 2022 शुरू होने की तारीख?

Maharashtra Bank Job 2022 – सरकारी नौकरी ठाणे जिला केंद्रीय सहकारी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करके 26 अगस्त 2022 से आवेदन कर सकते है।

महाराष्ट्र बैंक 2022 सैलरी?

Maharashtra Bank Job 2022 शुरुआत में ₹ 10,000 सैलरी रखा गया है। ठाणे डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक जॉब्स यह एक बहुत ही अच्छा अमाउंट पैकेज, सैलरी आपके लिए हो सकता है।