MPPEB Group 5 Online Form – सरकारी नौकरी मध्यप्रदेश व्यापम (एमपीपीईबी) अंतर्गत पैरामेडिकल और नर्सिंग स्टाफ पदों के लिए आधिकारिक तौर पर एमपी व्यापम वैकेंसी 2022 विज्ञप्ति जारी कर दी है। इस एमपी व्यापम ऑनलाइन फॉर्म के तहत 1260 पदों पर नियुक्ति हेतु योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन माध्यम से आमंत्रित किये जाते है।

एमपी व्यापम की ऑफिसियल वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर MPPEB Group 5 Online Form 2022 के लिए इच्छुक एवं योग्य प्रतिभागी आवेदन की प्रक्रिया को अंतिम तिथि से पहले पूर्ण कर सकते है। एमपी व्यापम ग्रुप 5 भर्ती 2022 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी नीचे आलेख में विस्तार से दी गयी है।

सरकारी नौकरी के अंतर्गत MPPEB Group 5 Online Form 2022 खोज कर रहे है तो मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल की आधिकरिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है। एमपी व्यापम नौकरी 2022 की सम्पूर्ण जानकारियां।

एमपी व्यापम जॉब्स से जुड़ी अन्य जानकारी जैसी रिक्तियों की संख्या, शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि नीचे पोस्ट में विस्तार से उल्लेखित है।

MPPEB Group 5 Online Form

विभाग का नामएमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MP Vyapam)
पद का नामपैरामेडिकल और नर्सिंग स्टाफ
कुल पद1260 पद
नौकरी का स्थानभारत
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन
नौकरी का प्रकारएमपी सरकारी नौकरी
अपडेटMPPEB Group 5 Online Form
सैलरी करेंसीभारतीय रुपया (INR)
पेरोलप्रतिमाह
रोजगार के प्रकारFull Time
नौकरी क्षेत्र और डाक कोडभोपाल, 462011
देशभारत
अनुभवफ्रेशर
ऑफिसियल वेबसाइटwww.peb.mp.gov.in

पात्रता मानदंड :

शैक्षिक योग्यता :- भारत में किसी विधि द्वारा स्थापित किसी बोर्ड / यूनिवर्सिटी से 10वीं साथ ही डिप्लोमा /ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई पूर्ण अनिवार्य है।

(1) हायर सेकेंडरी 10+2 प्रणाली से 12वीं परीक्षा विज्ञान गणित / कृषि से पास, (2) अनिवार्य न्यूनतम योग्यता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पशुपालन विज्ञान में द्विवर्षीय डिप्लोमा पास, (3) भुतपूर्व सैनिकों के लिए रिमाउंट बेटेरिनरी कोर्प में ड्रेसर ग्रेड-1 एवं 2 के रूप में 15 वर्ष की सेवायें पूर्ण होने पर और ज्यादा योग्यताओं पीडीऍफ़ नोटिफिकेशन में जानकारी मिलेगा।

आयु सीमा :- उम्मीदवार का न्यूनतम न्यूनतम आयु 18 साल तथा अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए।

सैलरी :- रु. 25,300/- से रु. 80,500/- देय होगा।

चयन प्रक्रिया :- इस नौकरी में उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट, के आधार पर होगा अन्य चयन प्रक्रिया विवरण के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन पर जाएं।

दस्तावेज़ सत्यापन :- इस नौकरी में उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लगेगा जो निम्नलिखित है : –

हाल ही के पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटोग्राफ की स्कैन की गई कॉपी
स्कैन किए गए हस्ताक्षर
आधार कार्ड / प्रिंटआउट ऑफ़ इ-आधार
वोटर आईडी कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
मैट्रिक (10 वीं) प्रमाण पत्र
मैट्रिक (10 वीं) की मार्कशीट
इंटरमीडिएट (12 वीं) प्रमाण पत्र
इंटरमीडिएट (12 वीं) मार्कशीट
ग्रेजुएशन (स्नातक) प्रमाण पत्र
ग्रेजुएशन (स्नातक) मार्कशीट
अन्य प्रासंगिक दस्तावेज, यदि कोई हो।

आवेदन शुल्क :- सभी आवेदक से आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग) के माध्यम से करना होगा।

  • सामान्य वर्ग – ₹ 500
  • अन्य पिछड़ा वर्ग – ₹ 500
  • अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग – ₹ 250

आवेदन कैसे करें?

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार MPPEB Group 5 Online Form आवेदन के लिए आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले आधिकारिक भर्ती विज्ञापन को अवश्य पढ़े ताकि भविस्य में किसी भी तरह से कोई परेशानी ना हो।

महत्वपूर्ण तारीख

प्रकाशित होने की तारीख14 अक्टूबर 2022
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख28 अक्टूबर 2022
महत्वपूर्ण लिंक
आवेदन फॉर्मडायरेक्ट लिंक
ऑफिसियल वेबसाइटविजिट करें
ऑफिसियल विज्ञापन PDFडाउनलोड करें

हर हफ्ते, BiharJob एमपी व्यापम जॉब्स 2022 पेज में MPPEB Group 5 Online Form 2022 फ्री में अपडेट कराता है। यह पेज केवल सरकारी नौकरी चाहने वालों और त्वरित नौकरियों की तलाश करने वालों के लिए है।

प्रश्नोत्तरी

mp . में सबसे बड़ा जिला कौन है?

सही उत्‍तर है → दतिया। विकल्पों में भौगोलिक क्षेत्रफल की दृष्टि से दतिया मध्यप्रदेश का सबसे छोटा जिला है। 2021 तक, मध्य प्रदेश में कुल 52 जिले हैं। दतिया मध्य प्रदेश राज्य के जिलों में से एक है।

मध्य प्रदेश अमीर है या गरीब?

रिपोर्ट में कहा गया है कि मप्र भारत का चौथा सबसे गरीब राज्य है, केवल बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश से ऊपर है। मध्य प्रदेश में लगभग 2.5 करोड़ से अधिक लोग गरीब हैं।

You cannot copy content of this page