NICS Jobs 2022 – सरकारी नौकरी राष्ट्रीय कैरियर सेवा संस्थान अंतर्गत कई पदों के लिए आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय कैरियर सेवा संस्थान भर्ती 2022 विज्ञप्ति जारी कर दी है। इस राष्ट्रीय कैरियर सेवा संस्थान वैकेंसी 2022 के तहत विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है।

राष्ट्रीय कैरियर सेवा संस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट www.labour.gov.in पर एनआईसीएस जॉब्स के लिए इच्छुक एवं योग्य प्रतिभागी आवेदन की प्रक्रिया को अंतिम तिथि से पहले पूर्ण कर सकते है। NICS Jobs से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी नीचे आलेख में विस्तार से दी गयी है।

सरकारी क्षेत्र के अंतर्गत National Institute for Career Service Jobs for freshers खोज कर रहे है तो नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ करियर सर्विसेज की आधिकरिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है। राष्ट्रीय कैरियर सेवा संस्थान भर्ती की सम्पूर्ण जानकारियां।

राष्ट्रीय कैरियर सेवा संस्थान नौकरी से जुड़ी अन्य जानकारी जैसी रिक्तियों की संख्या, शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि नीचे पोस्ट में विस्तार से उल्लेखित है।

NICS Jobs 2022

विभाग का नामराष्ट्रीय कैरियर सेवा संस्थान (NICS)
पद का नामयंग प्रोफेशनल
कुल पद110 पद
नौकरी का स्थानभारत
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन
नौकरी का प्रकारकेन्द्र सरकारी नौकरी
अपडेटNICS Jobs
सैलरी करेंसीभारतीय रुपया (INR)
पेरोलप्रतिमाह
रोजगार के प्रकारFull Time
नौकरी क्षेत्र और डाक कोडनोएडा, उत्तर प्रदेश, 201309
देशभारत
अनुभव01 से 02 वर्ष
ऑफिसियल वेबसाइटwww.labour.gov.in

पात्रता मानदंड :

शैक्षिक योग्यता :- भारत में किसी विधि द्वारा स्थापित किसी बोर्ड / यूनिवर्सिटी से 10वीं साथ ही ग्रेजुएट तक की पढ़ाई पूर्ण अनिवार्य है।

आयु सीमा :- उम्मीदवार का न्यूनतम न्यूनतम आयु 24 साल तथा अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए।

सैलरी :- रु. 31,000/- से रु. 1,10,000/- देय होगा।

चयन प्रक्रिया :- इस नौकरी में उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट, के आधार पर होगा अन्य चयन प्रक्रिया विवरण के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन पर जाएं।

आवेदन शुल्क :- सभी आवेदक से आवेदन करने के लिए फॉर्म शुल्क का भुगतान केवल भुगतान ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग) के माध्यम से करना होगा।

  • सामान्य वर्ग – ₹ 00
  • अन्य पिछड़ा वर्ग – ₹ 00
  • अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग – ₹ 00

आवेदन कैसे करें?

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NICS Jobs आवेदन के लिए आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले आधिकारिक भर्ती विज्ञापन को अवश्य पढ़े ताकि भविस्य में किसी भी तरह से कोई परेशानी ना हो।

महत्वपूर्ण तारीख

प्रकाशित होने की तारीख30 सितम्बर 2022
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख15 अक्टूबर 2022
महत्वपूर्ण लिंक
आवेदन फॉर्मडायरेक्ट लिंक
ऑफिसियल वेबसाइटविजिट करें
ऑफिसियल विज्ञापन PDFडाउनलोड करें