Home Sarkari Jobs

OSSC Lab Assistant Vacancy 2022 : Free 100% एसएससी लैब असिस्टेंट वैकेंसी 2022 जल्द करें आवेदन, सैलरी भी है शानदार

OSSC Lab Assistant Vacancy 2022 – सरकारी नौकरी उड़ीसा अंतर्गत लैब असिस्टेंट पदों के लिए आधिकारिक तौर पर एसएससी लैब असिस्टेंट वैकेंसी 2022 विज्ञप्ति जारी कर दी है। इस एसएससी लैब असिस्टेंट भर्ती के तहत विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन माध्यम से आमंत्रित किये जाते है।

ओड़िशा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की वेबसाइट www.ossc.gov.in पर OSSC Lab Assistant Vacancy 2022 के लिए इच्छुक एवं योग्य प्रतिभागी आवेदन की प्रक्रिया को अंतिम तिथि से पहले पूर्ण कर सकते है। OSSC Lab Assistant Recruitment 2022 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी नीचे आलेख में विस्तार से दी गयी है।

OSSC Lab Assistant Vacancy 2022  Free 100% एसएससी लैब असिस्टेंट वैकेंसी 2022 जल्द करें आवेदन, सैलरी भी है शानदार

उड़ीसा राज्य के अंतर्गत OSSC Lab Assistant Vacancy 2022 in Hindi खोज कर रहे है तो उड़ीसा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकरिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है। एसएससी लैब असिस्टेंट जॉब्स की सम्पूर्ण जानकारियां।

ओड़िशा सरकारी नौकरी से जुड़ी अन्य जानकारी जैसी रिक्तियों की संख्या, शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि नीचे पोस्ट में विस्तार से उल्लेखित है।

OSSC Lab Assistant Vacancy

विभाग का नामउड़ीसा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC)
पद का नामलैब असिस्टेंट
कुल पद64 पद
नौकरी का स्थानउड़ीसा
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन
नौकरी का प्रकारउड़ीसा सरकारी नौकरी
अपडेटOSSC Lab Assistant Vacancy
सैलरी करेंसीभारतीय रुपया (INR)
पेरोलप्रतिमाह
रोजगार के प्रकारFull Time
नौकरी क्षेत्र और डाक कोडभुवनेश्वर, 751001
देशभारत
अनुभवफ्रेशर
ऑफिसियल वेबसाइटwww.ossc.gov.in

पात्रता मानदंड :

शैक्षिक योग्यता :- भारत में किसी विधि द्वारा स्थापित किसी बोर्ड / यूनिवर्सिटी से 10वीं साथ ही बी.एससी डिग्री तक की पढ़ाई पूर्ण अनिवार्य है।

आयु सीमा :- उम्मीदवार का न्यूनतम न्यूनतम आयु 18 साल तथा अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए।

सैलरी :- समेकित राशि रु: 14,200/- खर्च और परियोजना के लिए अन्य आकस्मिकताओं का भुगतान अलग से किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया :- इस नौकरी में उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट, के आधार पर होगा अन्य चयन प्रक्रिया विवरण के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन पर जाएं।

दस्तावेज़ सत्यापन :- इस नौकरी में उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लगेगा जो निम्नलिखित है : –

हाल ही के पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटोग्राफ की स्कैन की गई कॉपी
स्कैन किए गए हस्ताक्षर
आधार कार्ड / प्रिंटआउट ऑफ़ इ-आधार
वोटर आईडी कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
मैट्रिक (10 वीं) प्रमाण पत्र
मैट्रिक (10 वीं) की मार्कशीट
इंटरमीडिएट (12 वीं) प्रमाण पत्र
इंटरमीडिएट (12 वीं) मार्कशीट
स्नातक (डिग्री) प्रमाणपत्र; यदि कोई हो
स्नातक (डिग्री) मार्कशीट; यदि कोई हो।

आवेदन शुल्क :- सभी आवेदक से आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग) के माध्यम से करना होगा।

  • सामान्य वर्ग – ₹ 00
  • अन्य पिछड़ा वर्ग – ₹ 00
  • अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग – ₹ 00

आवेदन कैसे करें?

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार OSSC Lab Assistant Vacancy आवेदन के लिए आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले आधिकारिक भर्ती विज्ञापन को अवश्य पढ़े ताकि भविस्य में किसी भी तरह से कोई परेशानी ना हो।

महत्वपूर्ण तारीख

प्रकाशित होने की तारीख20 सितम्बर 2022
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख25 अक्टूबर 2022
महत्वपूर्ण लिंक
आवेदन फॉर्मडायरेक्ट लिंक
ऑफिसियल वेबसाइटविजिट करें
ऑफिसियल विज्ञापन PDFडाउनलोड करें
प्रश्नोत्तरी
Ossc क्या है?

भारत सरकार के मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में विभिन्न पदों पर कर्मचारियों की भर्ती के लिए ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा के लिए ओएसएससी परीक्षा आयोजित की जाती है।

Ossc के लिए योग्यता क्या है?

उम्मीदवार को एक भाषा विषय के रूप में ओडिया के साथ मिडिल स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए, या गैर-भाषा विषय में परीक्षा के विषय / माध्यम के रूप में ओडिया के साथ हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए, या ओडिया में एक भाषा विषय के रूप में उत्तीर्ण होना चाहिए।