Home Sarkari Naukri Daily Private Jobs Sarkari Result Final

Patanjali Ayurved Bharti 2022 : पतंजलि आयुर्वेद में भर्ती, सेल्स ऑफिसर वैकेंसी आधिकारिक तौर विज्ञप्ति जारी

Patanjali Ayurved Bharti 2022 पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड (Patanjali Ayurved Limited) अंतर्गत सेल्स ऑफिसर पदों के लिए आधिकारिक तौर पर पतंजलि आयुर्वेद में नौकरी विज्ञप्ति जारी कर दी है। इस पतंजलि आयुर्वेद में भर्ती के तहत विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु योग्य उम्मीदवारों से पतंजलि आयुर्वेद वैकेंसी ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है।

पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट www.patanjaliayurved.net पर Patanjali Ayurved Application Form के लिए इच्छुक एवं योग्य प्रतिभागी आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है। पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड रिक्रूटमेंट से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी नीचे आलेख में विस्तार से दी गयी है।

Patanjali Ayurved Bharti 2022

विभाग का नामपतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड (Patanjali Ayurved Limited)
पद का नामसेल्स ऑफिसर
कुल पदविभिन्न पद
नौकरी का स्थानपुरे भारत में
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
नौकरी का प्रकारप्राइवेट नौकरी
ऑफिसियल वेबसाइटwww.patanjaliayurved.net

पतंजलि आयुर्वेद में भर्ती के लिए पात्रता मानदंड :

शैक्षिक योग्यता :- भारत में किसी विधि द्वारा स्थापित किसी यूनिवर्सिटी से 12 वीं उत्तीर्ण / स्नातक डिग्री अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञापन अवश्य देखें।

आयु सीमा :- उम्मीदवार का न्यूनतम न्यूनतम आयु 18 साल तथा अधिकतम आयु 55 साल होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी।

आवेदन शुल्क :- सभी आवेदक से आवेदन करने के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल भुगतान ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग) के माध्यम से करना होगा।

  • सामान्य वर्ग – ₹ 00
  • अन्य पिछड़ा वर्ग – ₹ 00
  • अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग – ₹ 00

पतंजलि आयुर्वेद में वैकेंसी 2022 आवेदन कैसे करे?

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पतंजलि आयुर्वेद में भर्ती 2022 के लिए आवेदन ईमेल के निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले आधिकारिक भर्ती विज्ञापन को अवश्य पढ़े ताकि भविस्य में किसी भी तरह से कोई परेशानी ना हो।

हर्बल कॉस्मेटिक्स डिविजन : patanjaliherbalcosmetics@ patanjaliayurved .org

फूड प्रोडक्ट वर्टिकल : foodsales@patanjaliayurved .org

कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट – patanjaliayurved.org

पतंजलि आयुर्वेद में भर्ती 2022 – महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू होने की तिथि19 फरवरी 2022 
आवेदन करने की अंतिम तिथि30 दिसंबर 2022

चयन प्रक्रिया :- इस नौकरी में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा। अन्य चयन प्रक्रिया विवरण के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन पर जाएं।

Patanjali Ayurved Bharti – महत्वपूर्ण लिंक
आवेदन फॉर्मयहां क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइटयहां क्लिक करें
ऑफिसियल विज्ञापन PDFयहां क्लिक करें

10 thoughts on “Patanjali Ayurved Bharti 2022 : पतंजलि आयुर्वेद में भर्ती, सेल्स ऑफिसर वैकेंसी आधिकारिक तौर विज्ञप्ति जारी”

        • patanjali ayurved in hindi पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड (Patanjali Ayurved Limited) अंतर्गत सेल्स ऑफिसर पदों के लिए आधिकारिक तौर पर Patanjali Ayurved Bharti 2022 विज्ञप्ति जारी कर दी है।

          Reply
  1. Hello sir
    I am Dr. Dibya singh
    BAMS
    Sir agar hme patanjali ayurvedic medicine me kaam krna chahti hu

    Reply

Leave a Comment