Sarva Shiksha Abhiyan Vacancy 2022 : Direct Right सर्व शिक्षा अभियान भर्ती 2022 नोटिफिकेशन 1300 पदों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

Sarva Shiksha Abhiyan Vacancy 2022 – सरकारी नौकरी सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत विशेष शिक्षक पदों के लिए आधिकारिक तौर पर सर्व शिक्षा अभियान वैकेंसी 2022 विज्ञप्ति जारी कर दी है। इस सर्व शिक्षा अभियान भर्ती के तहत 1300 पदों पर नियुक्ति हेतु योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन माध्यम से आमंत्रित किये जाते है।

सर्व शिक्षा अभियान ऑनलाइन फॉर्म 2022 www.ssa.nic.in पर Sarva Shiksha Abhiyan vacancy 2022 के लिए इच्छुक एवं योग्य प्रतिभागी आवेदन की प्रक्रिया को अंतिम तिथि से पहले पूर्ण कर सकते है। सर्व शिक्षा अभियान भर्ती 2022 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी नीचे आलेख में विस्तार से दी गयी है।

सरकारी नौकरी के अंतर्गत Sarva Shiksha Abhiyan vacancy खोज कर रहे है तो सर्व शिक्षा अभियान की आधिकरिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है। Sarva Shiksha Abhiyan Bharti 2022 की सम्पूर्ण जानकारियां।

सर्व शिक्षा अभियान जॉब्स से जुड़ी अन्य जानकारी जैसी रिक्तियों की संख्या, शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि नीचे पोस्ट में विस्तार से उल्लेखित है।

Sarva Shiksha Abhiyan Vacancy

विभाग का नामसर्व शिक्षा अभियान (SSA)
पद का नामविशेष शिक्षक (Special Educator)
कुल पद1300 पद
नौकरी का स्थानभारत
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन
नौकरी का प्रकारकेन्द्र सरकारी नौकरी
अपडेटSarva Shiksha Abhiyan Vacancy
सैलरी करेंसीभारतीय रुपया (INR)
पेरोलप्रतिमाह
रोजगार के प्रकारFull Time
नौकरी क्षेत्र और डाक कोडगांधीनगर, गुजरात 382017
देशभारत
अनुभवफ्रेशर
ऑफिसियल वेबसाइटwww.ssa.nic.in

पात्रता मानदंड :

शैक्षिक योग्यता :- भारत में किसी विधि द्वारा स्थापित किसी बोर्ड / यूनिवर्सिटी से 10वीं साथ ही ग्रेजुएट तक की पढ़ाई पूर्ण अनिवार्य है।

आयु सीमा :- उम्मीदवार का न्यूनतम न्यूनतम आयु 18 साल तथा अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए।

सैलरी :- रु. 15,000/- देय होगा।

चयन प्रक्रिया :- इस नौकरी में उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट, के आधार पर होगा अन्य चयन प्रक्रिया विवरण के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन पर जाएं।

दस्तावेज़ सत्यापन :- इस नौकरी में उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लगेगा जो निम्नलिखित है : –

हाल ही के पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटोग्राफ की स्कैन की गई कॉपी
स्कैन किए गए हस्ताक्षर
आधार कार्ड / प्रिंटआउट ऑफ़ इ-आधार
वोटर आईडी कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
मैट्रिक (10 वीं) प्रमाण पत्र
मैट्रिक (10 वीं) की मार्कशीट
इंटरमीडिएट (12 वीं) प्रमाण पत्र
इंटरमीडिएट (12 वीं) मार्कशीट
स्नातक (डिग्री) प्रमाणपत्र; यदि कोई
स्नातक (डिग्री) मार्कशीट; यदि कोई
अन्य प्रासंगिक दस्तावेज, यदि कोई हो।

आवेदन शुल्क :- सभी आवेदक से आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग) के माध्यम से करना होगा।

  • सामान्य वर्ग – ₹ 00
  • अन्य पिछड़ा वर्ग – ₹ 00
  • अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग – ₹ 00

आवेदन कैसे करें?

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Sarva Shiksha Abhiyan Vacancy आवेदन के लिए आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले आधिकारिक भर्ती विज्ञापन को अवश्य पढ़े ताकि भविस्य में किसी भी तरह से कोई परेशानी ना हो।

महत्वपूर्ण तारीख

प्रकाशित होने की तारीख20 सितम्बर 2022
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख01 अक्टूबर 2022
महत्वपूर्ण लिंक
आवेदन फॉर्मडायरेक्ट लिंक
ऑफिसियल वेबसाइटविजिट करें
ऑफिसियल विज्ञापन PDFडाउनलोड करें

प्रश्नोत्तरी

सर्व शिक्षा अभियान क्या है इसे समझाइए?

सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) समयबद्ध तरीके से प्रारंभिक शिक्षा के सार्वभौमीकरण (यूईई) की उपलब्धि के लिए भारत सरकार का प्रमुख कार्यक्रम है, जैसा कि भारत के संविधान में 86वें संशोधन द्वारा अनिवार्य है, जो 6-14 के बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करता है। वर्ष आयु समूह, एक मौलिक अधिकार।

सर्व शिक्षा अभियान किसने शुरू किया?

इस कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व भारतीय प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। इसका उद्देश्य 2010 तक 6 से 14 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को शिक्षित करना है।

Leave a Comment