Shivaji University Recruitment 2022 – सरकारी नौकरी शिवाजी विश्वविद्यालय अंतर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए आधिकारिक तौर पर शिवाजी यूनिवर्सिटी वैकेंसी 2022 विज्ञप्ति जारी कर दी है। इस शिवाजी यूनिवर्सिटी भर्ती 2022 के तहत विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट माध्यम से आमंत्रित किये जाते है।

शिवाजी यूनिवर्सिटी ऑनलाइन पोर्टल www.unishivaji.ac.in पर शिवाजी विश्वविद्यालय भर्ती 2022 के लिए इच्छुक एवं योग्य प्रतिभागी आवेदन की प्रक्रिया को अंतिम तिथि से पहले पूर्ण कर सकते है। Shivaji University Kolhapur से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी नीचे आलेख में विस्तार से दी गयी है।

एसयूके के अंतर्गत Shivaji University Recruitment खोज कर रहे है तो शिवाजी विश्वविद्यालय की आधिकरिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है। लेटेस्ट सरकारी नौकरी की सम्पूर्ण जानकारियां।

कॉलेज में सरकारी नौकरियां से जुड़ी अन्य जानकारी जैसी रिक्तियों की संख्या, शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि नीचे पोस्ट में विस्तार से उल्लेखित है।

Shivaji University Recruitment

विभाग का नामशिवाजी विश्वविद्यालय (Shivaji University)
पद का नामअसिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor)
कुल पद18 पद
नौकरी का स्थानकोल्हापुर
आवेदन प्रक्रियापंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट आवेदन
नौकरी का प्रकारविश्वविद्यालय सरकारी नौकरी
अपडेटShivaji University Recruitment
सैलरी करेंसीभारतीय रुपया (INR)
पेरोलप्रतिमाह
रोजगार के प्रकारFull Time
नौकरी क्षेत्र और डाक कोडकोल्हापुर, महाराष्ट्र राज्य, 416004
देशभारत
अनुभवफ्रेशर
ऑफिसियल वेबसाइटwww.unishivaji.ac.in

पात्रता मानदंड :

शैक्षिक योग्यता :- भारत में किसी विधि द्वारा स्थापित किसी बोर्ड / यूनिवर्सिटी से 10वीं साथ ही ग्रेजुएट तक की पढ़ाई पूर्ण अनिवार्य है।

आयु सीमा :- उम्मीदवार का न्यूनतम न्यूनतम आयु 18 साल तथा अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया :- इस नौकरी में उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट, के आधार पर होगा अन्य चयन प्रक्रिया विवरण के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन पर जाएं।

दस्तावेज़ सत्यापन :- इस नौकरी में उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लगेगा जो निम्नलिखित है : –

आधार कार्ड / प्रिंटआउट ऑफ़ इ-आधार
वोटर आईडी कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पण कार्ड
पासपोर्ट
स्कूल /कॉलेज / यूनिवर्सिटी आई कार्ड
एम्प्लोयेर आईडी कार्ड (गवर्नमेंट/ पीएसयू/ प्राइवेट), इत्यादि।

आवेदन शुल्क :- सभी आवेदक से आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग) के माध्यम से करना होगा।

  • सामान्य वर्ग – ₹ 00
  • अन्य पिछड़ा वर्ग – ₹ 00
  • अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग – ₹ 00

आवेदन कैसे करें?

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Shivaji University Recruitment आवेदन के लिए आवेदन पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले आधिकारिक भर्ती विज्ञापन को अवश्य पढ़े ताकि भविस्य में किसी भी तरह से कोई परेशानी ना हो।

महत्वपूर्ण तारीख

प्रकाशित होने की तारीख15 सितम्बर 2022
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख28 सितम्बर 2022
महत्वपूर्ण लिंक
ऑफिसियल वेबसाइटविजिट करें
विज्ञापन PDF / आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें

प्रश्नोत्तरी

Shivaji university distance education contact number?

शिवाजी विद्यापीठ कोल्हापूर contact number 0231 269 3871 दूरस्थ और ऑनलाइन शिक्षा केंद्र, शिवाजी विश्वविद्यालय, कोल्हापुर, फोन

शिवाजी यूनिवर्सिटी प्राइवेट है या सरकारी?

शिवाजी विश्वविद्यालय, कोल्हापुर, महाराष्ट्र सरकार का एक राज्य विश्वविद्यालय है, जिसकी स्थापना 18 नवंबर 1962 को शिवाजी विश्वविद्यालय अधिनियम 1962 द्वारा की गई थी। इसे U / s 2 (f) और 12 (B) के तहत UGC द्वारा मान्यता प्राप्त है।