SJVN: सतलुज जल विद्युत निगम में 153 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए, जिसमें योग्यता धारक अभ्यर्थियों के लिए सरकारी ऑफिसर बनने का अवसर है। सतलुज जल विद्युत निगम रोजगार के अवसर सूचना विवरणिका और निर्देश आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध कराया गया हैं। आप सभी SJVN Department द्वारा आयोजित SJVN Vacancy 2023 के लिए आधिकारिक साइट sjvn.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म डाल सकते हैं।

sjvn bharti online aavedan karen

सतलुज जल विद्युत निगम की आधिकरिक वेबसाइट sjvn.nic.in पर सतलुज जल विद्युत निगम भर्ती 2023 के लिए इच्छुक एवं योग्य प्रतिभागी आवेदन की प्रक्रिया को अंतिम तिथि से पहले पूर्ण आवेदन कर सकते है। आवेदक SJVN के साथ ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया और आवेदन से संबंधित जानकारी पा सकते हैं।

SJVN

नीचें दियें गये कॉलम पर सतलुज जल विद्युत निगम भर्ती 2023 की महत्वपूर्ण जानकारियों को देखें:-

विभाग का नामसतलुज जल विद्युत निगम
पद का नामतकनीकी सहायक
डीईओ और अन्य पद
कुल पदविभिन्न पद
योग्यताडिग्री पास
नौकरी का स्थानभारत
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन
नौकरी का प्रकारसतलुज जल विद्युत निगम में सरकारी नौकरी
अपडेटSJVN Vacancy
सैलरी करेंसीभारतीय रुपया (INR)
पेरोलप्रतिमाह
सैलरी27,100
रोजगार के प्रकारFull Time
नौकरी क्षेत्र और डाक कोडश्रीनगर, जम्मू एवं कश्मीर 190008
देशभारत
अनुभवफ्रेशर
ऑफिसियल वेबसाइटsjvn.nic.in

सतलुज जल विद्युत निगम भर्ती पात्रता मानदंड

शैक्षिक योग्यता :- ऑनलाइन आवेदन के लिए सतलुज जल विद्युत निगम भर्ती प्रकिया में अभ्यर्थी को ग्रेजुएट डिग्री में पढ़ाई पूर्ण अनिवार्य है।

आयु सीमा :- उम्मीदवार का न्यूनतम आयु 20 साल तथा अधिकतम आयु 28 साल होनी चाहिए।

सतलुज जल विद्युत निगम भर्ती सैलरी

सैलरी :- राशि रु: 56,100/- से शुरुआती प्रदान की जाएगी।

सतलुज जल विद्युत निगम भर्ती दस्तावेज़ सत्यापन

दस्तावेज़ सत्यापन :- इस सतलुज जल विद्युत निगम भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन में उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लगेगा जो निम्नलिखित है : –

हाल ही के पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटोग्राफ की स्कैन की गई कॉपी
स्कैन किए गए हस्ताक्षर
आधार कार्ड / प्रिंटआउट ऑफ़ इ-आधार
वोटर आईडी कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
मैट्रिक (10 वीं) प्रमाण पत्र
मैट्रिक (10 वीं) की मार्कशीट
हायर सेकण्ड्री (12 वीं) प्रमाण पत्र
हायर सेकण्ड्री (12 वीं) की मार्कशीट
ग्रेजुएट (स्नातक) प्रमाण पत्र
ग्रेजुएट (स्नातक) की मार्कशीट।

सतलुज जल विद्युत निगम भर्ती आवेदन शुल्क

सतलुज जल विद्युत निगम भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करते समय ही आवेदन शुल्क लिया जाता है, सभी आगामी परीक्षार्थियों से जिसके हमने अलग-अलग वर्ग वार डिटेल्स दिए है जो कि नीचे लिखा हुआ है।

आवेदन शुल्क :- सभी आवेदक से आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग) के माध्यम से करना होगा।

  • सामान्य वर्ग – ₹ 00
  • अन्य पिछड़ा वर्ग – ₹ 00
  • अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग – ₹ 00

सतलुज जल विद्युत निगम भर्ती प्रमुख तारीख

यहाँ हमने सतलुज जल विद्युत निगम भर्ती 2023 प्रमुख तारीख में प्रकाशित होने की तारीख, आवेदन जमा करने की शुरुआत तारीख और आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख को बतलाया है।

प्रकाशित होने की तारीख08 सितम्बर 2023
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख09 अक्टूबर 2023
(रात्रि 11.59.59 बजे तक)

सतलुज जल विद्युत निगम भर्ती महत्वपूर्ण लिंक

सतलुज जल विद्युत निगम भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक विज्ञापन SJVN पीडीऍफ़ नीचे टेबल पोस्ट की टेक्स्ट डाउनलोड करें पर मिलेगी, आधिकारिक वेबसाइट प्रवेश लिंक टेक्स्ट विजिट करें पर और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक आवेदन फॉर्म के समाने डायरेक्ट लिंक टेक्स्ट पर।

आवेदन फॉर्मडायरेक्ट लिंक
ऑफिसियल वेबसाइटविजिट करें
ऑफिसियल विज्ञापन PDFडाउनलोड करें

सतलुज जल विद्युत निगम भर्ती ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

सतलुज जल विद्युत निगम भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म ऐसे सबमिट करें जानकारी नीचे देखें:-

अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वह विज्ञापन को सावधानीपूर्वक पढ़ें और भली-भांति समझ लें कि वे विज्ञापित पद हेतु वांछित अनिवार्य अर्हता (शैक्षिक) व अन्य अर्हताएं धारित करते हैं तथा निर्धारित आयु सीमा के अंतर्गत आते हैं। अभ्यर्थी विज्ञापन में उल्लिखित निर्धारित अर्हता एवं शैक्षिक योग्यता धारण करने पर ही आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारम्भ करें।

अभ्यर्थी, आयोग की वेबसाइट sjvn.nic.in के Homepage पर Live Advertisement Segment के अंतर्गत संबंधित SJVN Recruitment 2023 PDF विज्ञापन पर क्लिक कर उक्त विज्ञापन को Download/View कर सकते हैं। अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र भरने के लिए समस्त प्रक्रियाएँ एक बार में ही पूर्ण की जा सकती हैं।