Home Sarkari Jobs

यूसीआईएल भर्ती 2022 : UCIL Bharti 2022

यूसीआईएल भर्ती 2022 – सरकारी नौकरी यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के लिए UCIL Bharti 2022 आवेदन करें ऑनलाइन आधिकारिक तौर पर नोटिफिकेशन जारी हुई। इस यूसीआईएल वैकेंसी के तहत 239 पदों पर नियुक्ति हेतु योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है।

यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट ucil.gov.in पर यूसीआईएल भर्ती 2022 के लिए इच्छुक एवं योग्य प्रतिभागी आवेदन की प्रक्रिया को अंतिम तिथि से पहले पूर्ण कर सकते है। यूसीआईएल भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी नीचे आलेख में विस्तार से दी गयी है।

सरकारी नौकरी के अंतर्गत यूसीआईएल जॉब्स 2022 खोज कर रहे है तो आपके लिए सरकारी नौकरी भारतीय यूरेनियम निगम में ज्वाइन के लिए एक अच्छा अवसर है। यूसीआईएल भर्ती 2022 की सम्पूर्ण जानकारियां।

यूसीआईएल भर्ती 2022 से जुड़ी अन्य जानकारी जैसी रिक्तियों की संख्या, शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि नीचे पोस्ट में विस्तार से उल्लेखित है।

यूसीआईएल भर्ती 2022 : UCIL Bharti 2022

विषय-सूची

यूसीआईएल भर्ती

विभाग का नामयूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
पद का नामफिटर
बिजली मिस्त्री
वेल्डर [गैस और इलेक्ट्रिक]
टर्नर/मशीनिस्ट
यंत्र मैकेनिक
मेच
डीजल
मैक
एमवी
बढ़ई
प्लंबर
कुल पद239 पद
नौकरी का स्थानभारत
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन
नौकरी का प्रकारकेन्द्र सरकारी नौकरी
अपडेटयूसीआईएल भर्ती
सैलरी करेंसीभारतीय रुपया (INR)
पेरोलप्रतिमाह
रोजगार के प्रकारFull Time
नौकरी क्षेत्र और डाक कोडझारखण्ड, 832102
देशभारत
अनुभवफ्रेशर
ऑफिसियल वेबसाइटwww.ucil.gov.in

यूसीआईएल भर्ती पात्रता मानदंड

शैक्षिक योग्यता :- अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैट्रिक / कक्षा 10 वीं पास और एनसीवीटी से संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होनी चाहिए।

आयु सीमा :- उम्मीदवार का न्यूनतम न्यूनतम आयु 18 साल तथा अधिकतम आयु 25 साल होनी चाहिए। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी [एनसीएल] उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष की छूट।

यूसीआईएल भर्ती सैलरी

सैलरी :- रु. 29,200/- से रु. 92,300/- देय होगा।

यूसीआईएल भर्ती दस्तावेज़ सत्यापन

दस्तावेज़ सत्यापन :- इस नौकरी में उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लगेगा जो निम्नलिखित है : –

हाल ही के पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटोग्राफ की स्कैन की गई कॉपी
स्कैन किए गए हस्ताक्षर
आधार कार्ड / प्रिंटआउट ऑफ़ इ-आधार
वोटर आईडी कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
मैट्रिक (10 वीं) प्रमाण पत्र
मैट्रिक (10 वीं) की मार्कशीट
बारहवीं पास (12 वीं) प्रमाण पत्र
बारहवीं पास (12 वीं) की मार्कशीट
स्नातक पास (ग्रेजुएशन) प्रमाण पत्र
स्नातक पास (ग्रेजुएशन) की मार्कशीट
अन्य प्रासंगिक दस्तावेज, यदि कोई हो।

यूसीआईएल भर्ती आवेदन शुल्क

यूसीआईएल भर्ती 2022 मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करते समय ही परीक्षा शुल्क लिया जाता है, सभी आगामी परीक्षार्थियों से जिसके हमने अलग-अलग वर्ग वार डिटेल्स दिए है जो कि नीचे लिखा हुआ है।

आवेदन शुल्क :- सभी आवेदक से परीक्षा देने के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल भुगतान ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग) के माध्यम से करना होगा।

  • सामान्य वर्ग – ₹ 00
  • अन्य पिछड़ा वर्ग – ₹ 00
  • अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग – ₹ 00

यूसीआईएल भर्ती आवेदन कैसे करें

यूसीआईएल भर्ती 2022 के लिए उत्तराखंड सहायक लेखाकार ऑनलाइन फॉर्म कैसे सबमिट करें की पूर्ण जानकारियां नीचे देखें :-

  • पंजीकरण के लिए सरकार पोर्टल वेबसाइट www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाएँ।
  • प्रशिक्षुता प्रशिक्षण के लिए खुद को पंजीकृत करने के लिए उम्मीदवार को पंजीकरण टैब पर क्लिक करना होगा। पंजीकरण के बाद उम्मीदवार के पंजीकृत ई-मेल पते पर एक पुष्टिकरण ई-मेल भेजा जाएगा।
  • ऑनलाइन पंजीकरण करने के बाद उम्मीदवार को वांछित ट्रेड का चयन करने के लिए अपरेंटिसशिप अपॉर्चुनिटीज टैब सेक्शन पर क्लिक करना होगा जिसमें अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग मांगी जा रही है।
  • उम्मीदवार जिन्होंने इस विज्ञापन की तिथि से 30.11.2022 तक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया है, उन्हें आगे की जांच के लिए विचार किया जाएगा। इस विज्ञापन से पहले अपलोड किए गए सभी पिछले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। उन्हें नए सिरे से आवेदन करना होगा।

यूसीआईएल भर्ती प्रमुख तारीख

यहाँ हमने यूसीआईएल भर्ती 2022 प्रमुख तारीख में प्रकाशित होने की तारीख, आवेदन जमा करने की शुरुआत तारीख और आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख को बतलाया है।

विज्ञापन प्रकाशित होने की तारीख29 अक्टूबर 2022
आवेदन जमा करने की शुरुआत तारीख29 अक्टूबर 2022
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख30 नवम्बर, 2022
(रात्रि 11.59.59 बजे तक)

यूसीआईएल भर्ती महत्वपूर्ण लिंक

यूसीआईएल भर्ती 2022 के लिए आधिकारिक विज्ञापन जॉब पीडीऍफ़ नीचे टेबल पोस्ट की टेक्स्ट डाउनलोड करें पर मिलेगी, आधिकारिक वेबसाइट प्रवेश लिंक टेक्स्ट विजिट करें पर और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक आवेदन फॉर्म के समाने डायरेक्ट लिंक टेक्स्ट पर।

आवेदन फॉर्मडायरेक्ट लिंक
ऑफिसियल वेबसाइटविजिट करें
ऑफिसियल विज्ञापन PDFडाउनलोड करें

यूसीआईएल भर्ती प्रश्नोत्तरी

यूसीआईएल भर्ती के बारे में हमने अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब नीचे उपलब्ध करा दिए है, जिसे पढ़कर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की अपने लिए जनरल नॉलेज बढ़ाएं।

भारत में यूरेनियम कहां उपलब्ध है?

इनमें से कुछ निक्षेप जैसे भटिन, नरवापहार और तुरमडीह देश की प्रसिद्ध यूरेनियम खदानें हैं। अन्य जमाराशियों जैसे बगजाता, बंदुहुरंग और मोहुलडीह को वाणिज्यिक खनन कार्यों के लिए लिया जा रहा है।

भारत में सबसे बड़ी यूरेनियम खदान कौन सी है?

तुम्मालपल्ले खदान भारत के आंध्र प्रदेश राज्य के कडपा में स्थित तुमलापल्ली गाँव में एक यूरेनियम खदान है। 2011 में भारत के परमाणु ऊर्जा आयोग द्वारा किए गए शोध के परिणामों ने विश्लेषकों को यह निष्कर्ष निकाला कि यह खदान दुनिया में यूरेनियम के सबसे बड़े भंडार में से एक हो सकती है।

चयन प्रक्रिया :- इस नौकरी में उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट, के आधार पर होगा अन्य चयन प्रक्रिया विवरण के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन पर जाएं।