UCO Bank jobs – सरकारी नौकरी यूको बैंक अंतर्गत सिक्यूरिटी ऑफिसर पदों के लिए आधिकारिक तौर पर यूको बैंक जॉब्स 2022 विज्ञप्ति जारी कर दी है। इस यूको बैंक वैकेंसी के तहत विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन माध्यम से आमंत्रित किये जाते है।

यूको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट www.ucobank.com पर UCO Bank jobs Online Registration 2022 के लिए इच्छुक एवं योग्य प्रतिभागी आवेदन की प्रक्रिया को अंतिम तिथि से पहले पूर्ण कर सकते है। यूको बैंक भर्ती 2022 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी नीचे आलेख में विस्तार से दी गयी है।

सरकारी नौकरी के अंतर्गत UCO Bank jobs 2022 खोज कर रहे है तो यूको बैंक की आधिकरिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है। एम्स भुवनेश्वर नौकरी 2022 की सम्पूर्ण जानकारियां।

यूको बैंक जॉब्स से जुड़ी अन्य जानकारी जैसी रिक्तियों की संख्या, शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि नीचे पोस्ट में विस्तार से उल्लेखित है।

UCO Bank jobs

विभाग का नामयूनाइटेड कॉमेरिकल बैंक लिमिटेड (UCO Bank)
पद का नामसिक्यूरिटी ऑफिसर
कुल पदविभिन्न पद
नौकरी का स्थानभारत
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन
नौकरी का प्रकारबैंक सरकारी नौकरी
अपडेटUCO Bank jobs
सैलरी करेंसीभारतीय रुपया (INR)
पेरोलप्रतिमाह
रोजगार के प्रकारFull Time
नौकरी क्षेत्र और डाक कोडकोलकाता, 700001
देशभारत
अनुभवफ्रेशर
ऑफिसियल वेबसाइटwww.ucobank.com

पात्रता मानदंड :

शैक्षिक योग्यता :- भारत में किसी विधि द्वारा स्थापित किसी बोर्ड / यूनिवर्सिटी से 10वीं साथ ही कोई भी ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई पूर्ण अनिवार्य है।

आयु सीमा :- उम्मीदवार का न्यूनतम न्यूनतम आयु 18 साल तथा अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए।

सैलरी :- रु. 36,000/- से रु. 63,840/- देय होगा।

चयन प्रक्रिया :- इस नौकरी में उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट, के आधार पर होगा अन्य चयन प्रक्रिया विवरण के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन पर जाएं।

दस्तावेज़ सत्यापन :- इस नौकरी में उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लगेगा जो निम्नलिखित है : –

हाल ही के पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटोग्राफ की स्कैन की गई कॉपी
स्कैन किए गए हस्ताक्षर
आधार कार्ड / प्रिंटआउट ऑफ़ इ-आधार
वोटर आईडी कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
मैट्रिक (10 वीं) प्रमाण पत्र
मैट्रिक (10 वीं) की मार्कशीट
इंटरमीडिएट (12 वीं) प्रमाण पत्र
इंटरमीडिएट (12 वीं) मार्कशीट
ग्रेजुएशन (स्नातक) प्रमाण पत्र
ग्रेजुएशन (स्नातक) मार्कशीट
अन्य प्रासंगिक दस्तावेज, यदि कोई हो।

आवेदन शुल्क :- सभी आवेदक से आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग) के माध्यम से करना होगा।

  • सामान्य वर्ग – ₹ 00
  • अन्य पिछड़ा वर्ग – ₹ 00
  • अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग – ₹ 00

आवेदन कैसे करें?

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UCO Bank jobs आवेदन के लिए आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले आधिकारिक भर्ती विज्ञापन को अवश्य पढ़े ताकि भविस्य में किसी भी तरह से कोई परेशानी ना हो।

महत्वपूर्ण तारीख

प्रकाशित होने की तारीख12 सितम्बर 2022
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख19 अक्टूबर 2022
महत्वपूर्ण लिंक
आवेदन फॉर्मडायरेक्ट लिंक
ऑफिसियल वेबसाइटविजिट करें
ऑफिसियल विज्ञापन PDFडाउनलोड करें

हर हफ्ते, BiharJob यूको बैंक जॉब्स 2022 पेज में UCO Bank jobs 2022 फ्री में अपडेट कराता है। यह पेज केवल सरकारी नौकरी चाहने वालों और त्वरित नौकरियों की तलाश करने वालों के लिए है।

प्रश्नोत्तरी

यूको बैंक प्राइवेट है या सरकारी?

1943 में स्थापित, यूको बैंक एक वाणिज्यिक बैंक और भारत सरकार का उपक्रम है। इसके निदेशक मंडल में भारत सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक के सरकारी प्रतिनिधियों के साथ-साथ लेखाकार, प्रबंधन विशेषज्ञ, अर्थशास्त्री, व्यवसायी आदि जैसे प्रख्यात पेशेवर शामिल हैं।

यूको बैंक का फुल फॉर्म क्या है?

जल्द ही यह नवजात विचार वास्तविकता में आया और 6 जनवरी 1943 को द यूनाइटेड कमर्शियल बैंक लिमिटेड। कोलकाता में अपने पंजीकृत और प्रधान कार्यालय के साथ पैदा हुआ था।