सहायक लेखाकार 186 पदों पर ग्रेजुएशन पास के लिए यूपी बिजली विभाग भर्ती 2022 आवेदन शुरू आधिकारिक तौर पर UP Bijli Vibhag Bharti 2022 विज्ञप्ति जारी कर दी है। इस यूपी बिजली विभाग रिक्ति के तहत फ्रेशर पदों पर नियुक्ति हेतु योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन माध्यम से आमंत्रित किये जाते है।

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड ऑफिसियल वेबसाइट www.uprvunl.org पर यूपी बिजली विभाग भर्ती 2022 के लिए इच्छुक एवं योग्य प्रतिभागी आवेदन की प्रक्रिया को अंतिम तिथि से पहले पूर्ण कर सकते है। यूपी बिजली विभाग भर्ती 2022 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी नीचे आलेख में विस्तार से दी गयी है।

उत्तर प्रदेश राज्य के अंतर्गत यूपी बिजली विभाग भर्ती 2022 खोज कर रहे है तो यूपीआरवीयूएनएल की आधिकरिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है। उत्तर प्रदेश बिजली विभाग नौकरी की सम्पूर्ण जानकारियां।

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड से जुड़ी अन्य जानकारी जैसी रिक्तियों की संख्या, शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि नीचे पोस्ट में विस्तार से उल्लेखित है।

सहायक लेखाकार 186 पदों पर ग्रेजुएशन पास के लिए यूपी बिजली विभाग भर्ती 2022 आवेदन शुरू

यूपी बिजली विभाग भर्ती 2022

विभाग का नामउत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL)
पद का नामसहायक लेखाकार
कुल पद186 पद
नौकरी का स्थानलखनऊ
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन
नौकरी का प्रकारयूपी सरकारी नौकरी
अपडेटयूपी बिजली विभाग भर्ती
सैलरी करेंसीभारतीय रुपया (INR)
पेरोलप्रतिमाह
रोजगार के प्रकारFull Time
नौकरी क्षेत्र और डाक कोडलखनऊ, 226010
देशभारत
अनुभवफ्रेशर
ऑफिसियल वेबसाइटwww.uprvunl.org

पात्रता मानदंड :

शैक्षिक योग्यता :- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / डीम्ड विश्वविद्यालय (केन्द्र अथवा राज्य सरकार के एक्ट द्वारा स्थापित) से वाणिज्य में स्नातक डिग्री।

आयु सीमा :- उम्मीदवार का न्यूनतम न्यूनतम आयु 21 साल तथा अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए।

सैलरी :- वेतन मैट्रिक्स लेवल -05 में वेतनमान रू. 29800-94300 एवं अन्य भत्ते उ.प्र. पावर कारपोरेशन लि. में लागू, नियमानुसार देय होंगे)।

चयन प्रक्रिया :- अभ्यर्थी द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र में उपलब्ध करायी गयी सूचना के आधार पर लिखित परीक्षा (CBT) में अस्थायी रूप से (provisionally) सम्मिलित किया जायेगा। अभ्यर्थियों के मात्र लिखित परीक्षा (CBT) में सम्मिलित होने से अर्हता अथवा चयन का अधिकार प्राप्त नहीं हो जायेगा। चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।

लिखित परीक्षा (CBT): सहायक लेखाकार के पद पर विद्युत सेवा आयोग के माध्यम से सीधी भर्ती हेतु वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा (CBT) होगी। लिखित परीक्षा (CBT) का प्रश्न-पत्र दो भागों का होगा। प्रथम भाग में 50 प्रश्न एवं द्वितीय भाग में 150 प्रश्न होंगे।

दस्तावेज़ सत्यापन :- इस नौकरी में उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लगेगा जो निम्नलिखित है : –

आधार कार्ड / प्रिंटआउट ऑफ़ इ-आधार
वोटर आईडी कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पण कार्ड
पासपोर्ट
स्कूल /कॉलेज / यूनिवर्सिटी आई कार्ड
एम्प्लोयेर आईडी कार्ड (गवर्नमेंट/ पीएसयू/ प्राइवेट), इत्यादि।

आवेदन शुल्क :- सभी आवेदक से आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग) के माध्यम से करना होगा।

  • सामान्य वर्ग – ₹ 1180
  • अन्य पिछड़ा वर्ग – ₹ 826
  • अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग – ₹ 826

आवेदन कैसे करें?

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपी बिजली विभाग भर्ती आवेदन के लिए आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते है। उ.प्र. पावर कारपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट www.uppcl.org को खोलें एवं टैब “APPLY ONLINE AGAINST ADVT NO. 11/VSA/2022 / AA” FOR THE POST OF ASSISTANT ACCOUNTANT पर क्लिक करें तथा खुलने वाले नये वेब पेज पर “How to Apply” पर क्लिक कर प्रक्रिया को भली-भाँति समझें। एवं आवेदन पत्र को निर्देशानुसार पूर्ण करें।

महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन जमा होने की शुरुआत तारीख08 नवम्बर 2022
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख28 नवम्बर 2022
नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड
(ऑनलाइन) द्वारा आवेदन शुल्क जमा
होने की आखिरी तारीख
30 नवम्बर 2022
परीक्षा की सम्भावित समय जनवरी 2023 का तीसरा सप्ताह

महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन फॉर्मडायरेक्ट लिंक
ऑफिसियल वेबसाइटविजिट करें
ऑफिसियल विज्ञापन PDFडाउनलोड करें

प्रश्नोत्तरी

is uppcl और uprvunl समान?

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (यूपीआरवीयूएनएल), उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) , यूपी पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीटीसीएल), यूपी जल विद्युत निगम लिमिटेड (यूपीजेवीएनएल)।

uprvunl . में आरटीआई कैसे दर्ज करें?

आरटीआई आवेदन के साथ लागू आईपीओ/डीडी/एमओ आदि के रूप में सरकारी आरटीआई शुल्क संलग्न करें। केवल भर्ती मामले के लिए महा प्रबंधक मानव संसाधन इकाई को शुल्क का भुगतान करें। अपना पूरा नाम और पता, संपर्क विवरण, ईमेल पता प्रदान करें और आवेदन पर स्पष्ट रूप से हस्ताक्षर करें। तारीख और अपने शहर का नाम लिखें।

{ “@context”: “https://schema.org”, “@type”: “FAQPage”, “mainEntity”: [{ “@type”: “Question”, “name”: “is uppcl और uprvunl समान?”, “acceptedAnswer”: { “@type”: “Answer”, “text”: “उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (यूपीआरवीयूएनएल), उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) , यूपी पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीटीसीएल), यूपी जल विद्युत निगम लिमिटेड (यूपीजेवीएनएल)।” } },{ “@type”: “Question”, “name”: “uprvunl . में आरटीआई कैसे दर्ज करें?”, “acceptedAnswer”: { “@type”: “Answer”, “text”: “आरटीआई आवेदन के साथ लागू आईपीओ/डीडी/एमओ आदि के रूप में सरकारी आरटीआई शुल्क संलग्न करें। केवल भर्ती मामले के लिए महा प्रबंधक मानव संसाधन इकाई को शुल्क का भुगतान करें। अपना पूरा नाम और पता, संपर्क विवरण, ईमेल पता प्रदान करें और आवेदन पर स्पष्ट रूप से हस्ताक्षर करें। तारीख और अपने शहर का नाम लिखें।” } }] }