Home Sarkari Jobs

UP Van Vibhag Bharti 2022 : लखनऊ में पोस्टिंग वन दरोगा पदों के लिए अभी करें आवेदन

UP Van Vibhag Bharti 2022 – सरकारी नौकरी उत्तर प्रदेश वन विभाग अंतर्गत वन दरोगा पदों के लिए आधिकारिक तौर पर यूपी वन विभाग भर्ती 2022 विज्ञप्ति जारी कर दी है। इस यूपी में वन विभाग की भर्ती के तहत 701 पदों पर नियुक्ति हेतु योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन माध्यम से आमंत्रित किये जाते है।

सरकारी नौकरी उत्तर प्रदेश वन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.upforest.gov.in पर यूपी वन विभाग वैकेंसी के लिए इच्छुक एवं योग्य प्रतिभागी आवेदन की प्रक्रिया को अंतिम तिथि से पहले पूर्ण कर सकते है। UPSSSC New Vacancy से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी नीचे आलेख में विस्तार से दी गयी है।

उत्तर प्रदेश राज्य के अंतर्गत उत्तर प्रदेश वन दरोगा भर्ती 2022 खोज कर रहे है तो उत्तर प्रदेश फॉरेस्ट डिपार्टमेंट वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है। UP Van Vibhag Bharti की सम्पूर्ण जानकारियां।

यूपी सरकारी नौकरी से जुड़ी अन्य जानकारी जैसी रिक्तियों की संख्या, शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि नीचे पोस्ट में विस्तार से उल्लेखित है।

UP Van Vibhag Bharti

विभाग का नामउत्तर प्रदेश वन विभाग (UP Forest Department)
पद का नामवन दरोगा
कुल पद701 पद
नौकरी का स्थानलखनऊ
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन
नौकरी का प्रकारउत्तर प्रदेश सरकारी नौकरी
अपडेटUP Van Vibhag Bharti
सैलरी करेंसीभारतीय रुपया (INR)
पेरोलप्रतिमाह
रोजगार के प्रकारFull Time
नौकरी क्षेत्र और डाक कोडलखनऊ, 226001
देशभारत
अनुभवफ्रेशर
ऑफिसियल वेबसाइटwww.upforest.gov.in

पात्रता मानदंड :

शैक्षिक योग्यता :- भारत में किसी विधि द्वारा स्थापित किसी बोर्ड / यूनिवर्सिटी से 10वीं साथ ही ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई पूर्ण अनिवार्य है।

आयु सीमा :- उम्मीदवार का न्यूनतम आयु 21 साल तथा अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए।

सैलरी :- उत्तर प्रदेश वन विभाग में वन दरोगा नागरिक पुलिस एवं आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड वन दरोगा पे बैण्ड 5,200 से 20,200 प्रदान किया जायेगा।

चयन प्रक्रिया :- इस नौकरी में उम्मीदवारों का चयन दस्तावेज सत्यापन, शारीरिक मापतोल , शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा के कुल मेरिट लिस्ट के निम्नलिखित आधार पर होगा :-

वन दरोगा (जी.डी.)

श्रेणीपुरुष उम्मीदवारमहिला उम्मीदवार
सामान्य जाति एवं
अन्य पिछड़ा वर्ग
ऊंचाई: 163 से.मी.
छाती: 84 to 89 से.मी.
ऊंचाई: 150 से.मी.
अनुसूचित जातिऊंचाई: 163 से.मी.
छाती: 84 to 89 से.मी.
ऊंचाई: 150 से.मी.
अनुसूचित जनजातिऊंचाई: 152.5 से.मी.
छाती: 77 to 82 से.मी.
ऊंचाई: 145.0 से.मी.

दस्तावेज़ सत्यापन :- इस नौकरी में उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लगेगा जो निम्नलिखित है : –

हाल ही के पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटोग्राफ की स्कैन की गई कॉपी
स्कैन किए गए हस्ताक्षर
आधार कार्ड / प्रिंटआउट ऑफ़ इ-आधार
वोटर आईडी कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
मैट्रिक (10 वीं) प्रमाण पत्र
मैट्रिक (10 वीं) की मार्कशीट
इंटरमीडिएट (12 वीं) प्रमाण पत्र
इंटरमीडिएट (12 वीं) मार्कशीट।
ग्रेजुएशन (स्नातक) प्रमाण पत्र
ग्रेजुएशन (स्नातक) मार्कशीट।

आवेदन शुल्क :- सभी आवेदक से आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग) के माध्यम से करना होगा।

  • सामान्य वर्ग – ₹ 25
  • अन्य पिछड़ा वर्ग – ₹ 25
  • अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग – ₹ 25

आवेदन कैसे करें?

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UP Van Vibhag Bharti आवेदन के लिए आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले आधिकारिक भर्ती विज्ञापन को अवश्य पढ़े ताकि भविस्य में किसी भी तरह से कोई परेशानी ना हो।

महत्वपूर्ण तारीख

प्रकाशित होने की तारीख22 सितम्बर 2022
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख06 नवंबर 2022

महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन फॉर्मडायरेक्ट लिंक
ऑफिसियल वेबसाइटविजिट करें
ऑफिसियल विज्ञापन PDFडाउनलोड करें

हर हफ्ते, BiharJob यूपी वन विभाग भर्ती 2022 पेज में UP Van Vibhag Bharti 2022 फ्री में अपडेट कराता है। यह पेज केवल सरकारी नौकरी चाहने वालों और त्वरित नौकरियों की तलाश करने वालों के लिए है।

प्रश्नोत्तरी

भारतीय वन अधिकारी क्या करता है?

IFS अधिकारियों के कर्तव्यों में किसी दिए गए क्षेत्र के पौधों और जानवरों दोनों का संरक्षण शामिल है। IFS अधिकारी, जब फील्ड में तैनात होते हैं, तो जनजातियों और अन्य वन-निर्भर समुदायों के जीवन स्तर को बढ़ाने के उद्देश्य से वनों और वन्यजीवों के संरक्षण, संरक्षण और विकास के लिए काम करते हैं।

मैं 12वीं के बाद आईएफएस ऑफिसर कैसे बन सकता हूं?

12वीं के बाद उम्मीदवार IFS ऑफिसर नहीं बन सकते। क्योंकि IFS के लिए पात्रता मानदंड के अनुसार उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त सरकारी विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।