Home Sarkari Naukri Daily Private Jobs Sarkari Result Final

यूपी आईटीआई प्रशिक्षक भर्ती 2022 – UPSSSC आईटीआई प्रशिक्षक वैकेंसी के 2504 पदों के लिए आवेदन शुरू

UPSSSC ITI Instructor Bharti 2022 उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के अंतर्गत आईटीआई प्रशिक्षक पदों के लिए आधिकारिक तौर पर विज्ञप्ति जारी कर दी है। इस यूपी आईटीआई प्रशिक्षक भर्ती के तहत 2504 पदों की वैकेंसी पर नियुक्ति हेतु योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर UPSSSC ITI Instructor Vacancy के लिए इच्छुक एवं योग्य प्रतिभागी आवेदन की प्रक्रिया को 08 फरवरी 2022 तक पूर्ण कर सकते है। यूपी आईटीआई प्रशिक्षक रिक्रूटमेंट से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी नीचे आलेख में विस्तार से दी गयी है।

UPSSSC ITI Instructor Bharti 2022

विभाग का नाम उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC)
पद का नामआईटीआई प्रशिक्षक
कुल पद2504 पद
नौकरी का स्थानउत्तर प्रदेश
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन करने की अवधि08 फरवरी 2022 तक
नौकरी का प्रकारउत्तर प्रदेश गवर्नमेंट नौकरी
ऑफिसियल वेबसाइटupsssc.gov.in

यूपी आईटीआई प्रशिक्षक भर्ती 2022 के लिए पात्रता मानदंड :

शैक्षिक योग्यता :- भारत में किसी विधि द्वारा स्थापित किसी यूनिवर्सिटी से 12 वीं / स्नातक डिग्री उत्तीर्ण अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञापन अवश्य देखें।

आयु सीमा :- उम्मीदवार का न्यूनतम न्यूनतम आयु 21 साल तथा अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी।

आवेदन शुल्क :- सभी आवेदक से आवेदन करने के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल भुगतान ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग) के माध्यम से करना होगा।

  • सामान्य वर्ग – ₹ 25
  • अन्य पिछड़ा वर्ग – ₹ 25
  • अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग – ₹ 25

यूपी आईटीआई प्रशिक्षक वैकेंसी 2022 के आवेदन कैसे करे?

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपी आईटीआई प्रशिक्षक भर्ती 2022 के लिए आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले आधिकारिक भर्ती विज्ञापन को अवश्य पढ़े ताकि भविस्य में किसी भी तरह से कोई परेशानी ना हो।

यूपी आईटीआई प्रशिक्षक भर्ती 2022 – महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू होने की तिथि18 जनवरी 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि08 फरवरी 2022

चयन प्रक्रिया :- इस नौकरी में उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा। अन्य चयन प्रक्रिया विवरण के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन पर जाएं।

UPSSSC ITI Instructor Bharti – महत्वपूर्ण लिंक
आवेदन फॉर्मडायरेक्ट लिंक
ऑफिसियल वेबसाइटविजिट करें
ऑफिसियल विज्ञापन PDFडाउनलोड करें

2 thoughts on “यूपी आईटीआई प्रशिक्षक भर्ती 2022 – UPSSSC आईटीआई प्रशिक्षक वैकेंसी के 2504 पदों के लिए आवेदन शुरू”

  1. Hi! I know this is sort of off-topic however I needed to ask.
    Does running a well-established website such as yours require a massive
    amount work? I’m completely new to running a blog but I do write in my diary every day.

    I’d like to start a blog so I can easily share my own experience and feelings online.

    Please let me know if you have any recommendations or tips
    for brand new aspiring bloggers. Thankyou!

    Reply

Leave a Comment