उत्तराखंड सहायक लेखाकार भर्ती 2022 – सरकारी नौकरी डिग्री पास के लिए Uttarakhand Sahayak Lekhakar Bharti आवेदन करें ऑनलाइन आधिकारिक तौर पर नोटिफिकेशन जारी हुई। इस यूकेपीएससी सहायक लेखाकार भर्ती के तहत 661 पदों पर नियुक्ति हेतु योग्य उम्मीदवारों से बैचलर डिग्री जॉब आवेदन आमंत्रित किये जाते है।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की आधिकरिक वेबसाइट ukpsc.net.in पर उत्तराखंड सहायक लेखाकार भर्ती 2022 के लिए इच्छुक एवं योग्य प्रतिभागी आवेदन की प्रक्रिया को अंतिम तिथि से पहले पूर्ण कर सकते है। उत्तराखंड सहायक लेखाकार भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी नीचे आलेख में विस्तार से दी गयी है।
उत्तराखंड राज्य के अंतर्गत उत्तराखंड असिस्टेंट अकाउंटेंट जॉब्स 2022 खोज कर रहे है तो आपके लिए सरकारी नौकरी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में ज्वाइन के लिए एक अच्छा अवसर है। डिग्री पास के लिए उत्तराखंड सहायक लेखाकार वैकेंसी की सम्पूर्ण जानकारियां।
उत्तराखंड सहायक लेखाकार भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी जैसी रिक्तियों की संख्या, शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि नीचे पोस्ट में विस्तार से उल्लेखित है।

विषय-सूची
- उत्तराखंड सहायक लेखाकार भर्ती
- उत्तराखंड सहायक लेखाकार भर्ती पात्रता मानदंड
- उत्तराखंड सहायक लेखाकार भर्ती सैलरी
- उत्तराखंड सहायक लेखाकार भर्ती दस्तावेज़ सत्यापन
- उत्तराखंड सहायक लेखाकार भर्ती आवेदन शुल्क
- उत्तराखंड सहायक लेखाकार भर्ती आवेदन कैसे करें
- उत्तराखंड सहायक लेखाकार भर्ती प्रमुख तारीख
- उत्तराखंड सहायक लेखाकार भर्ती महत्वपूर्ण लिंक
- उत्तराखंड सहायक लेखाकार भर्ती प्रश्नोत्तरी
उत्तराखंड सहायक लेखाकार भर्ती
विभाग का नाम | उत्तराखंड लोक सेवा आयोग |
पद का नाम | सहायक लेखाकार |
कुल पद | 661 पद |
नौकरी का स्थान | उत्तराखंड राज्य |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन आवेदन |
नौकरी का प्रकार | उत्तराखंड सरकारी नौकरी |
अपडेट | उत्तराखंड सहायक लेखाकार भर्ती |
सैलरी करेंसी | भारतीय रुपया (INR) |
पेरोल | प्रतिमाह |
रोजगार के प्रकार | Full Time |
नौकरी क्षेत्र और डाक कोड | हरिद्वार, 249404 |
देश | भारत |
अनुभव | फ्रेशर |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.ukpsc.net.in |
उत्तराखंड सहायक लेखाकार भर्ती पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता :- अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक उपाधि अथवा बी.बी.ए. (Bachelor in Business Administration) अथवा पोस्ट ग्रेजुएट इन एकाउण्टेंसी तथा हिन्दी टंकण में 4000 की डिप्रेशन प्रति घण्टा की गति होनी चाहिए।
आयु सीमा :- उम्मीदवार का न्यूनतम न्यूनतम आयु 21 साल तथा अधिकतम आयु 42 साल होनी चाहिए।
उत्तराखंड सहायक लेखाकार भर्ती सैलरी
सैलरी :- रु. 29,200/- से रु. 92,300/- देय होगा।
उत्तराखंड सहायक लेखाकार भर्ती दस्तावेज़ सत्यापन
दस्तावेज़ सत्यापन :- इस नौकरी में उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लगेगा जो निम्नलिखित है : –
हाल ही के पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटोग्राफ की स्कैन की गई कॉपी
स्कैन किए गए हस्ताक्षर
आधार कार्ड / प्रिंटआउट ऑफ़ इ-आधार
वोटर आईडी कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
मैट्रिक (10 वीं) प्रमाण पत्र
मैट्रिक (10 वीं) की मार्कशीट
बारहवीं पास (12 वीं) प्रमाण पत्र
बारहवीं पास (12 वीं) की मार्कशीट
अन्य प्रासंगिक दस्तावेज, यदि कोई हो।
उत्तराखंड सहायक लेखाकार भर्ती आवेदन शुल्क
उत्तराखंड सहायक लेखाकार भर्ती 2022 मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करते समय ही परीक्षा शुल्क लिया जाता है, सभी आगामी परीक्षार्थियों से जिसके हमने अलग-अलग वर्ग वार डिटेल्स दिए है जो कि नीचे लिखा हुआ है।
आवेदन शुल्क :- सभी आवेदक से परीक्षा देने के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल भुगतान ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग) के माध्यम से करना होगा।
- सामान्य वर्ग – ₹ 00
- अन्य पिछड़ा वर्ग – ₹ 00
- अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग – ₹ 00
उत्तराखंड सहायक लेखाकार भर्ती आवेदन कैसे करें
उत्तराखंड सहायक लेखाकार भर्ती 2022 के लिए उत्तराखंड सहायक लेखाकार ऑनलाइन फॉर्म कैसे सबमिट करें की पूर्ण जानकारियां नीचे देखें :-
(1) अभ्यर्थी विज्ञापन का सम्यक् रूप से अवलोकन करने हेतु आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in या www.ukpsc.net.in पर जायें।
(2) विज्ञापन का अवलोकन करने के पश्चात www.ukpsc.net.in पर जाकर MenuBar में How to Apply लिंक पर क्लिक करें। How to Apply | page Instructions for filling up online application form को सावधानीपूर्वक पढ़ने के पश्चात | Apply Now पर क्लिक करें।
(3) Apply Now पर क्लिक करने के पश्चात् Basic Information फॉर्म पर अपनी सही जानकरी भरकर Login हेतु | Password बनाकर Continue पर क्लिक करें। Continue पर क्लिक करने के पश्चात फॉर्म पर भरी जानकारी Confirm Filled Information फॉर्म पर प्रदर्शित होगी। भरी हुई जानकारी का पुनः सम्यक परीक्षण कर लें।
यदि भरी हुई जानकारी सही है तो I have verified all the details entered by me in the registration form and wish to submit the same पर Tick कर Submit पर क्लिक करें, अन्यथा No, I want to change some details पर | Tick कर Edit Data पर क्लिक करें एवं संशोधित detail भरने के पश्चात् पुनः Registration फार्म Submit करने की प्रक्रिया पूर्ण करें।
(4) Submit पर क्लिक करने के पश्चात स्क्रीन पर Primary Registration पूर्ण होने की जानकारी प्रदर्शित होगी एवं Registered Mobile No. एवं Email पर Message प्राप्त होगा। तत्पश्चात स्क्रीन पर Click here to login के लिंक पर क्लिक करें।
(5) Login करने के पश्चात Educational Details अथवा Proceed To Next Step बटन पर क्लिक कर फॉर्म पर Essential Educational Qualifications के अन्तर्गत High School, Intermediate एवं Graduation का विवरण भरकर Add Education Details पर क्लिक करें। एक से अधिक Graduation, Post-Graduation के विवरण को भरने की स्थिति में Clear पर क्लिक कर Graduation / Post Graduation Details में Qualification Type में पुनः Graduation / Post Graduation का चयन कर विवरण भरकर Add Education Details पर क्लिक करें एवं प्रदर्शित अन्य जानकारी भरकर Submit बटन पर क्लिक करें। उसके पश्चात् दी गयी Warning का सम्यक अध्ययन कर Continue बटन पर क्लिक करें। ततपश्चात् Upload Images पर क्लिक कर अपलोड करें।
Photo एवं Signature को प्रदर्शित सूचना के आधार पर अपलोड करने के पश्चात् Photo एवं Signature को Cropping Tool की सहायता से Want to crop images Photo and Signature के विकल्प का चयन कर सही किया जा सकता हैं अथवा अभ्यर्थी Images uploaded are correct पर क्लिक कर Photo एवं Signature को अपलोड कर सकते हैं। अपलोड होने के पश्चात फॉर्म में भरा गया डाटा स्क्रीन पर दिखाई देगा, घोषणा को Tick करने के बाद Click here for Final Submission पर क्लिक करें। Click here for Final Submission के पश्चात् ही आवेदन पत्र में Application Status वाली फील्ड में Completed प्रदर्शित होगा ततपश्चात् Print Application Form पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट प्राप्त करें।
(6) Final Submission के उपरान्त आवेदन पत्र में त्रुटि होने पर अभ्यर्थी अपना आवेदन रद्द (Cancel) कर पुनः नवीन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन रद्द (Cancel) करने के लिए Login कर Cancel My Application बटन पर क्लिक करें। तत्पश्चात् एक नई विंडो ओपन होगी, जिसमें दी गयी घोषणा का सम्यक् अध्यन करने के पश्चात घोषणा को [Tick कर Proceed to Cancel बटन पर क्लिक करें अथवा वापस जाने हेतु Back बटन पर क्लिक करें] [Proceed to Cancel ] पर क्लिक करने के पश्चात अभ्यर्थी के पजींकृत मोबाइल पर ओ.टी.पी. प्राप्त होगा, जिसको की Enter OTP वाली फील्डस पर दर्ज कर Cancel Application बटन पर क्लिक करें। आवदेन रद्द (cancel) करने के पश्चात् उस रद्द आवेदन के सापेक्ष किसी भी दशा में कोई भी दावा स्वीकार नहीं किया जायेगा।
(7) अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा के सम्बन्ध में यदि कोई गलत सूचना अथवा अभिलेख प्रस्तुत किये जाते हैं, तो उन्हें सम्बन्धित परीक्षा व आयोग द्वारा प्रस्तावित समस्त परीक्षाओं से प्रतिवारित (Debar) किया जा सकता है।
उत्तराखंड सहायक लेखाकार भर्ती प्रमुख तारीख
यहाँ हमने उत्तराखंड सहायक लेखाकार भर्ती 2022 प्रमुख तारीख में प्रकाशित होने की तारीख, आवेदन जमा करने की शुरुआत तारीख और आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख को बतलाया है।
विज्ञापन प्रकाशित होने की तारीख | 28 अक्टूबर 2022 |
आवेदन जमा करने की शुरुआत तारीख | 28 अक्टूबर 2022 |
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख | 17 नवम्बर, 2022 (रात्रि 11.59.59 बजे तक) |
उत्तराखंड सहायक लेखाकार भर्ती महत्वपूर्ण लिंक
उत्तराखंड सहायक लेखाकार भर्ती 2022 के लिए आधिकारिक विज्ञापन जॉब पीडीऍफ़ नीचे टेबल पोस्ट की टेक्स्ट डाउनलोड करें पर मिलेगी, आधिकारिक वेबसाइट प्रवेश लिंक टेक्स्ट विजिट करें पर और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक आवेदन फॉर्म के समाने डायरेक्ट लिंक टेक्स्ट पर।
आवेदन फॉर्म | डायरेक्ट लिंक |
ऑफिसियल वेबसाइट | विजिट करें |
ऑफिसियल विज्ञापन PDF | डाउनलोड करें |
उत्तराखंड सहायक लेखाकार भर्ती प्रश्नोत्तरी
उत्तराखंड सहायक लेखाकार भर्ती के बारे में हमने अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब नीचे उपलब्ध करा दिए है, जिसे पढ़कर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की अपने लिए जनरल नॉलेज बढ़ाएं।
यूकेपीएससी के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
एक उम्मीदवार को भारतीय नागरिक होना चाहिए और यूकेपीएससी परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए कम से कम 3 साल की स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए उसकी आयु भी कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।
क्या यूकेपीएससी हर साल आयोजित किया जाता है?
उत्तराखंड में सरकारी नौकरी के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए यूकेपीएससी परीक्षा हर साल एक बार आयोजित की जाती है। यह एक राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा है, और परीक्षा की तारीखों, पाठ्यक्रम, यूकेपीएससी कट-ऑफ आदि के बारे में सभी विवरण नोट करना महत्वपूर्ण है।
चयन प्रक्रिया :- इस नौकरी में उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट, के आधार पर होगा अन्य चयन प्रक्रिया विवरण के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन पर जाएं।