WB Police: पश्चिम बंगाल पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर और 169 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें सूचना विवरणिका और निर्देश आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध कराया गया हैं। केन्द्र सरकार के अंतर्गत सरकारी नौकरी खोज कर रहे है तो आपके लिए WB Police में ज्वाइन के लिए एक अच्छा अवसर है।

wb police in recruitment

WB Police की आधिकरिक वेबसाइट wbpolice.gov.in पर पश्चिम बंगाल पुलिस विभाग भर्ती 2023 के लिए इच्छुक एवं योग्य प्रतिभागी आवेदन की प्रक्रिया को अंतिम तिथि से पहले पूर्ण आवेदन कर सकते है। आवेदक WB Police के साथ ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया और आवेदन से संबंधित जानकारी पा सकते हैं।

WB Police

नीचें दियें गये कॉलम पर पश्चिम बंगाल पुलिस विभाग भर्ती 2023 की महत्वपूर्ण जानकारियों को देखें:-

विभाग का नामपश्चिम बंगाल पुलिस विभाग
पद का नामकानूनी विशेषज्ञ
लेखा/वित्त विशेषज्ञ
कंपनी सचिव
एक्चुअरिज़
डॉक्टरों
इंजीनियर्स (सिविल/ऑटोमोबाइल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल और)
इलेक्ट्रॉनिक्स/ईसीई/कंप्यूटरविज्ञान/सूचना
प्रौद्योगिकी/सूचना विज्ञान)
कृषि विशेषज्ञ
कुल पद169
योग्यताडिग्री
नौकरी का स्थानभारत
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन
नौकरी का प्रकारकेन्द्र सरकार नौकरी
अपडेटWB Police Recruitment
सैलरी करेंसीभारतीय रुपया (INR)
पेरोलप्रतिमाह
सैलरी2,18, 200
रोजगार के प्रकारFull Time
नौकरी क्षेत्र और डाक कोडकोलकाता, पश्चिम बंगाल, 700001
देशभारत
अनुभवफ्रेशर
ऑफिसियल वेबसाइटwbpolice.gov.in

पश्चिम बंगाल पुलिस विभाग भर्ती पात्रता मानदंड

शैक्षिक योग्यता :- ऑनलाइन आवेदन के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस विभाग भर्ती प्रकिया में अभ्यर्थी को डिग्री/पीजी डिग्री/सीए में पढ़ाई पूर्ण अनिवार्य है।

आयु सीमा :- उम्मीदवार का न्यूनतम आयु 18 साल तथा अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए।

पश्चिम बंगाल पुलिस विभाग भर्ती सैलरी

सैलरी :- राशि रु: 32,100/- से शुरुआती प्रदान की जाएगी।

पश्चिम बंगाल पुलिस विभाग भर्ती दस्तावेज़ सत्यापन

दस्तावेज़ सत्यापन :- इस पश्चिम बंगाल पुलिस विभाग भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन में उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लगेगा जो निम्नलिखित है : –

हाल ही के पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटोग्राफ की स्कैन की गई कॉपी
स्कैन किए गए हस्ताक्षर
आधार कार्ड / प्रिंटआउट ऑफ़ इ-आधार
वोटर आईडी कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
मैट्रिक (10 वीं) प्रमाण पत्र
मैट्रिक (10 वीं) की मार्कशीट
हायर सेकण्ड्री (12 वीं) प्रमाण पत्र
हायर सेकण्ड्री (12 वीं) की मार्कशीट
ग्रेजुएट (स्नातक) प्रमाण पत्र
ग्रेजुएट (स्नातक) की मार्कशीट।
मास्टर ग्रेजुएट (पोस्ट स्नातक) प्रमाण पत्र
मास्टर ग्रेजुएट (पोस्ट स्नातक) की मार्कशीट।

पश्चिम बंगाल पुलिस विभाग भर्ती आवेदन शुल्क

पश्चिम बंगाल पुलिस विभाग भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करते समय ही आवेदन शुल्क लिया जाता है, सभी आगामी परीक्षार्थियों से जिसके हमने अलग-अलग वर्ग वार डिटेल्स दिए है जो कि नीचे लिखा हुआ है।

आवेदन शुल्क :- सभी आवेदक से आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग) के माध्यम से करना होगा।

  • सामान्य वर्ग – ₹ 00
  • अन्य पिछड़ा वर्ग – ₹ 00
  • अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग – ₹ 00

पश्चिम बंगाल पुलिस विभाग भर्ती प्रमुख तारीख

यहाँ हमने पश्चिम बंगाल पुलिस विभाग भर्ती 2023 प्रमुख तारीख में प्रकाशित होने की तारीख, आवेदन जमा करने की शुरुआत तारीख और आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख को बतलाया है।

प्रकाशित होने की तारीख23 अगस्त 2023
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख18 सितम्बर, 2023
(रात्रि 11.59.59 बजे तक)

पश्चिम बंगाल पुलिस विभाग भर्ती महत्वपूर्ण लिंक

पश्चिम बंगाल पुलिस विभाग भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक विज्ञापन WB Police पीडीऍफ़ नीचे टेबल पोस्ट की टेक्स्ट डाउनलोड करें पर मिलेगी, आधिकारिक वेबसाइट प्रवेश लिंक टेक्स्ट विजिट करें पर और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक आवेदन फॉर्म के समाने डायरेक्ट लिंक टेक्स्ट पर।

आवेदन फॉर्मडायरेक्ट लिंक
ऑफिसियल वेबसाइटविजिट करें
ऑफिसियल विज्ञापन PDFडाउनलोड करें

पश्चिम बंगाल पुलिस विभाग भर्ती प्रश्नोत्तरी

पश्चिम बंगाल पुलिस विभाग भर्ती ऑनलाइन आवेदन के बारे में हमने अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब नीचे उपलब्ध करा दिए है, जिसे पढ़कर पश्चिम बंगाल पुलिस विभाग और अन्य पद WB Police की अपने लिए जनरल नॉलेज बढ़ाएं।

मैं पश्चिम बंगाल में पुलिस अधिकारी कैसे बन सकता हूं?

शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। पीईटी उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी प्रतिस्पर्धी संयुक्त परीक्षा के लिए आगे बढ़ेंगे। अंतिम प्रतियोगी परीक्षा में तीन पेपर होते हैं।

पश्चिम बंगाल क्यों प्रसिद्ध है?

यदि आपने कभी सोचा है कि बंगाल किस लिए प्रसिद्ध है, तो आपको इसकी वनस्पतियों और जीवों की प्रचुरता, विशेषकर रॉयल बंगाल टाइगर पर विचार करना चाहिए। सुंदरबन एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जो अपने टाइगर रिजर्व और बायोस्फीयर रिजर्व के लिए जाना जाता है, जो ऐसे बाघों के घर हैं। इसके अलावा, यहां दुनिया के सबसे बड़े मैंग्रोव वन हैं।

पश्चिम बंगाल पुलिस विभाग भर्ती ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

पश्चिम बंगाल पुलिस विभाग भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म ऐसे सबमिट करें जानकारी नीचे देखें:-

अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वह विज्ञापन को सावधानीपूर्वक पढ़ें और भली-भांति समझ लें कि वे विज्ञापित पद हेतु वांछित अनिवार्य अर्हता (शैक्षिक) व अन्य अर्हताएं धारित करते हैं तथा निर्धारित आयु सीमा के अंतर्गत आते हैं। अभ्यर्थी विज्ञापन में उल्लिखित निर्धारित अर्हता एवं शैक्षिक योग्यता धारण करने पर ही आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारम्भ करें।

अभ्यर्थी, आयोग की वेबसाइट wbpolice.gov.in के Homepage पर Live Advertisement Segment के अंतर्गत संबंधित WB Police Recruitment 2023 PDF विज्ञापन पर क्लिक कर उक्त विज्ञापन को Download/View कर सकते हैं। अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र भरने के लिए समस्त प्रक्रियाएँ एक बार में ही पूर्ण की जा सकती हैं।